Steve Smith picks top 5 players: ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने वर्तमान क्रिकेट में दुनिया के टॉप खिलाड़ी (top 5 players in the world) के नाम का ऐलान किया है. जिसमें स्मिथ ने पहले नंबर पर किंग कोहली यानि विराट कोहली को रखा है. फॉक्स क्रिकेट के यू-ट्यूब चैनल पर स्मिथ ने अपने टॉप 5 फेवरेट बल्लेबाजों का ऐलान किया है. स्मिथ ने कोहली (Virat kohli) को लेकर कहा कि, तीनों फॉर्मेट में कोहली बेस्ट हैं. उनके पास काफी रन हैं और वो यकीनन मेरे लिस्ट में पहले नंबर पर हैं. वह वर्ल्ड क्लास क्रिकेटर हैं. इसके अलावा ऑस्ट्रेलियाई पूर्व कप्तान ने दूसरे नंबर पर इंग्लैंड को जो रूट (Joe Root) को रखा है.
रूट को लेकर स्मिथ ने कहा कि, वह इस समय जिस अंदाज में खेल रहे हैं वह कमाल का है. उनकी बल्लेबाजी टेस्ट में असाधाऱण है. मेरे लिए वो वर्तमान में नंबर 2 पर है. उनको बल्लेबाजी करता हुआ देखकर हमेशा लगता है कि वह शतक बनाने के लिए क्रीज पर आए हैं. इसके अलावा तीसरे नंबर पर स्मिथ की पसंद पैट कमिंस (Pat Cummins) बने हैं. कमिंस को लेकर स्मिथ ने कहा कि, वह जब भी गेंदबाजी करते हैं विरोधी टीम का विकेट गिरने की उम्मीद रहती है. वह नीचले क्रम में बल्लेबाजी भी कर सकते हैं. अपनी गेंदबाजी से बल्लेबाज को दवाब में रखने की काबिलियत उनके पास है.
चौथे नंबर पर स्मिथ ने साउथ अफ्रीका के गेंदबाज कागिसो रबाडा (Kagiso Rabada) को रखा है तो वहीं पांचवें नंबर पर स्मिथ की पसंद भारत के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) बने हैं. रबाडा को लेकर स्मिथ ने कहा कि हाल के समय में कागिसो कमाल के रहे हैं. वह हमेशा विकेट लेने की कोशिश करते हैं. उनकी गेंदबाजी को देखकर मजा आता है. वहीं, जडेजा के बारे में स्मिथ ने कहा, 'पिछले कुछ समय से वह लगातार बेहतरीन परफॉर्मेंस कर रहे हैं और वह एक बेहतरीन ऑलराउंडर के तौर पर उभरे हैं. वह एक क्वालिटी प्लेयर हैं. मैदान पर उसकी फील्डिंग लाजवाब है. जडेजा फुल पैकज वाले क्रिकेटर हैं.
बता दें कि स्मिथ ने अपनी पसंद के टॉप 5 में पाकिस्तान के एक भी खिलाड़ी को नहीं रखा है. यहां तक कि बाबर आजम भी उनके पसंद नहीं बने हैं.
स्टीव स्मिथ ने चुना वर्तमान में दुनिया के टॉप 5 खिलाड़ी
1) विराट कोहली
2) जो रूट
3) पैट कमिंस
4)कगिसो रबाडा
5) रवींद्र जडेजा
पैट कमिंस ने केकेआर को दिया झटका, IPL 2023 से लिया नाम वापस, ट्वीट कर बताया खास कारण
भारत के खिलाफ वनडे और टी-20 के लिए न्यूजीलैंड टीम का ऐलान, 2 बड़े दिग्गज को बाहर कर चौंकाया
स्पोर्ट्स के जुड़ी हर एक खबरों के लिए सब्सक्राइब करें NDTV SPORTS HINDI यू-ट्यूब चैनल