AUS vs PAK: स्टीव स्मिथ का ऐतिहासिक कमाल, एक साथ तोड़ा तेंदुलकर और संगकारा का महारिकॉर्ड

AUS vs PAK: लाहौर में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने पहली पारी के दौरान 169 गेंद पर 59 रन की पारी खेली, अपनी पारी में स्मिथ ने 6 चौके जमाए.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
स्टीव स्मिथ का रिकॉर्डतोड़ कारनामा

AUS vs PAK: लाहौर में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने पहली पारी के दौरान 169 गेंद पर 59 रन की पारी खेली, अपनी पारी में स्मिथ ने 6 चौके जमाए. यह टेस्ट करियर में स्मिथ का 36वां अर्धशतक है. अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान स्मिथ ने एक खास कमाल कर दिखाया. स्मिथ ने अपने 150वें टेस्ट पारी तक अपने करियर में कुल 7993 रन बना लिए हैं. ऐसा कर स्मिथ ने कुमार संगकारा (Kumar Sangakkara) और सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को पीछे छोड़ दिया है. दरअसल श्रीलंका के कुमार संगकारा ने अपने 150वीं टेस्ट पारी के बाद अपने करियर में कुल 7,913 रन बनाए थे. वहीं, सचिन ने अपने टेस्ट करियर में जब 150 पारी पूरे किए थे तो उन्होंने 7,869 रन बनाए थे. इसके अलावा सहवाग ने 150 पारी तक 7,694 रन और राहुल द्रविड़ ने अपने 150 टेस्ट पारी तक कुल 7,680 रन बनाए थे. यानि स्मिथ ने एक साथ कई दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है. 

पाक गेंदबाज ने AUS बल्लेबाज का तोड़ा डिफेंस, सिर झुकाकर भागा पवेलियन- Video

टेस्ट मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए पहली पारी में कुल 391 रन बनाए, स्मिथ के अलावा उस्मान ख्वाजा ने 91, ग्रीन ने 79 रन की पारी खेली. दूसरी ओर पाकिस्तान की ओर से शाहीन अफरीदी ने 4 और नसीम शाह ने ही 4 विकेट लिए. वहीं, दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर पाकिस्तान ने एक विकेट खोकर 90 रन बना लिए हैं. दूसरे दिन के खेल खत्म होने पर अब्दुल्ला शफीक 45 और अजहर अली 30 रन बनाकर नाबाद थे. इमाम उल हक को कमिंस ने 11 रन पर आउट किया है. पाकिस्तान की टीम अभी भी ऑस्ट्रेलिया से 301 रन पीछे हैं.

बता दें कि 3 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले दो टेस्ट मैच ड्रा पर खत्म हुए हैं जिससे फैन्स यकीनन काफी दुखी है. फैन्स को उम्मीद है कि सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच परिणाम जरूर निकलेंगे.

Advertisement

ऐसा आज तक किसी बल्लेबाज ने नहीं किया होगा! बिना शॉट खेले फील्डरों की लगवाई दौड़, गेंदबाज का आ गया गुस्सा, देखिए VIDEO

Advertisement

दरअसल 24 साल के बाद ऑस्ट्रेलिया पाकिस्तान खेलने आई है. ऐसे में इस टेस्ट सीरीज का रोमांच चरम पर था लेकिन जिस तरह से दोनों टेस्ट मैच ड्रा रहे उसने फैन्स का दिल जरूर तोड़ दिया है. दोनों टीमों के बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने शानदार परफॉर्मेंस जरूर किया लेकिन अभी तक अपनी-अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाएं हैं. 

Advertisement

IPL के हर मैच में ले सकेंगे 8 बार DRS, इन नियमों में हुए बदलाव

Featured Video Of The Day
Champions Trophy में Jasprit Bumrah के खेलने को लेकर सस्पेंस