भारत के खिलाफ सीरीज के बाद जेम्स एंडरसन लेगें संन्यास, पूर्व इंग्लिश गेंदबाज की भविष्यवाणी

ENG vs IND Test Series: भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट से पहले इंग्लैंड के पूर्व गेंदबाज स्टीव हार्मिसन (Steve Harmison) जेम्स एंडरसन (James Anderson) को लेकर भविष्यवाणी कर दी है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
भारत के खिलाफ सीरीज के बाद एंडरसन ले सकते हैं संन्यास

ENG vs IND Test Series: भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट से पहले इंग्लैंड के पूर्व गेंदबाज स्टीव हार्मिसन (Steve Harmison) जेम्स एंडरसन (James Anderson) को लेकर भविष्यवाणी कर दी है. हार्मिसन को लगता है कि भारत के खिलाफ पांचवां टेस्ट मैच एंडरसन के करियर का आखिरी टेस्ट मैच होगा, इसके बाद वो संन्यास ले लेंगे. इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज ने इसके बारे में टॉकस्पोर्ट से बात करते हुए कहा है. उनका मानना है कि एंडरसन ने भारत के खिलाफ शानदार परफॉर्मेंस किया है. उनके संन्यास का यह अच्छा समय है. इससे बेहतर और क्या हो सकता है कि एंडरसन दुनिया के बेस्ट बल्लेबाज विराट कोहली को परेशान करते हुए अपने करियर का अंत कर रहे हैं.

भारत से सीरीज में बढ़त हासिल करने के लिए इंग्लैंड की रणनीति, भारतीय गेंदबाज को परेशान करने वाले ऑलराउंडर को किया टीम में शामिल

ओल्ड ट्रैफर्ड टेस्ट एंडरसन के होम ग्राउंड है, ऐसे में इससे बेहतर अंत किसी भी खिलाड़ी का नहीं हो सकता है. हार्मिसन ने कहा कि 'मुझे ऐसा एहसास हो रहा कि जिमी ओल्ड ट्रैफर्ड टेस्ट के बाद रिटायर हो जाएंगे.' बता दें कि इस टेस्ट सीरीज में एंडरसन ने कमाल की गेंदबाजी की है. 39 साल का यह तेज गेंदबाज लय में दिखाई दे रहा है और 13 विकेट चटका लिए हैं. खासकर सीरीज में एंडरसन ने कोहली को खूब परेशान किया है.

Advertisement

पूर्व इंग्लैंड तेज गेंदबाज ने कहा कि भारत के खिलाफ सीरीज के बाद इंग्लैंड के दिसंबर में एशेज सीरीज खेलनी है. ऐसे में अभी काफी लंबा समय है. यही एक अच्छा समय है एंडरसन के लिए कि वो अपने बेहतरीन फॉर्म में रहकर अपने क्रिकेट करियर का अंत करें.  बता दें कि स्टीव हार्मिसन (Steve Harmison) ने इंग्लैंड के लिए 63 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें 226 विकेट लेने में सफल रहे थे. वनडे में हार्मिसन के नाम 76 विकेट दर्ज है. 

Advertisement

अमेरिका में उन्मुक्त चंद के बल्ले ने मचाया कोहराम, हुई चौके-छक्के की बरसात, Video शेयर कर दिखाई झलक

Advertisement
Advertisement

सीरीज में भारत को इंग्लैंड से 5 टेस्ट मैच खेलने हैं. सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 2 सितंबर से शुरू होगा जो ओवल में खेला जाना है. सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच ओल्ड ट्रैफर्ड में होगा, जो एंडरसन का होम ग्राउंड है.

VIDEO: कुछ दिन पहले मोहम्मद कैफ ने श्रीलंका सीरीज को लेकर खास बात की थी. ​

Featured Video Of The Day
Madhya Pradesh News: बिना हेलमेट पैदल चले तो चालान! | Panna | News Headquarter