श्रीलंकाई स्टार ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास का फैसला, भारतीय दौरे पर खेलेंगे आखिरी मुकाबला

टेस्ट प्रारूप में श्रीलंका क्रिकेट टीम की अगुवाई कर चूके स्टार तेज गेंदबाज ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
श्रीलंकाई तेज गेंदबाज सुरंगा लकमल
कोलंबो:

श्रीलंकाई क्रिकेट टीम (Sri Lanka National Cricket Team) की टेस्ट प्रारूप में अगुवाई कर चूके एवं मौजूदा समय में तेज गेंदबाजी के मुख्य अगुवा सुरंगा लकमल (Suranga Lakmal) ने बड़ा ऐलान किया है. दरअसल सीनियर तेज गेंदबाज ने इस माह भारतीय टीम के साथ खेले जानें वाले श्रृंखला के पश्चात् अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला लिया है. श्रीलंका क्रिकेट (Sri Lanka Cricket) द्वारा जारी बयान में बताया गया है कि, 'श्रीलंकाई पूर्व टेस्ट कप्तान सुरंगा लकमल ने श्रीलंका क्रिकेट को अवगत कराते हुए बताया है कि आगामी भारत दौरे के बाद वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेंगे.'

लकमल ने श्रीलंका क्रिकेट को भेजे पत्र में लिखा है, 'यह शानदार मौका एवं देश की सेवा करने के लिए मुझ पर भरोसा जताने के लिए श्रीलंका क्रिकेट का मैं शुक्रगुजार हूं. मेरे जीवन को संवारने वाले बोर्ड से जुड़े रहना सुखद है.' इसके अलावा उन्होंने अपने साथी खिलाड़ियों के लिए भी दिल छू लेने वाले बात कही है. श्रीलंकाई तेज गेंदबाज ने कहा है, 'मैं अपने साथी खिलाड़ियों, कोच, टीम मैनेजर, सहयोगी स्टाफ, प्रशासनिक स्टाफ और अन्य सभी सहयोगी स्टाफ का दिल से सम्मान करता हूं.'

Advertisement

ICC U-19 WC 2022: भारतीय अंडर-19 टीम ने रचा इतिहास, ऐसा कारनामा करने वाली बनी पहली टीम

बता दें पड़ोसी देश को इस माह भारतीय दौरे पर आना है. इस दौरान दोनों टीमों के बीच दो मैचों की टेस्ट और तीन मैचों की T20 अतरराष्ट्रीय श्रृंखला खेली जाएगी. दौरे की शुरुआत 25 फरवरी से होगी. 

Advertisement

बात करें लकमल के क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने अपनी टीम के लिए अबतक 68 टेस्ट क्रिकेट मैच खेलते हुए 119 पारियों में 36.3 की एवरेज से 168 विकेट चटकाए हैं. टेस्ट प्रारूप में उनके नाम सात बार चार एवं चार बार पांच विकेट लेने का कारनामा है. टेस्ट क्रिकेट में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 47 रन खर्च कर पांच विकेट है.

Advertisement

U-19 WC: यश धुल ने दिखाया हिरोगिरी, लगाया ऐसा लंबा छक्का, स्टेडियम के बाहर गई गेंद- Video

टेस्ट क्रिकेट के अलावा उन्होंने वनडे प्रारूप में श्रीलंकाई टीम के लिए 86 मैच खेलते हुए 84 पारियों में 32.4 की एवरेज से 109 और 11 T20 इंटरनेशनल क्रिकेट मैच खेलते हुए 11 पारियों में 41.2 की एवरेज से आठ विकेट चटकाए हैं.

Advertisement

इस बार IPL की नीलामी में एक मंत्री भी बिकाऊ...

. ​

Featured Video Of The Day
Delhi Pollution: बढ़ने लगा AQI, जहरीली हवा के बीच स्कूल बंद, 10th और 12th की Classes भी Online|Smog