Pakistan vs Sri Lanka, Asia Cup 2022 Final Highlights: श्रीलंका ने रविवार को एशिया कप 2022 के फाइनल में पाकिस्तान को 23 रन से हरा दिया और एशिया की चैंपियन बन गई. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में पाकिस्तानी टीम आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर 147 रन पर ऑलआउट हो गई. श्रीलंका ने छठी बार एशिया कप का ये खिताब अपने नाम किया है. श्रीलंकाई गेंदबाजी की वजह से मोहम्मद रिजवान की 49 गेंद में 55 रन की पारी पर पानी फिर गया. प्रमोद मदुशन (4 विकेट) और वनिन्दु हसरंगा (3 विकेट) ने शानदार काम किया. चमिका करुणारत्ने ने दो विकेट चटकाए. श्रीलंका ने साल 1986, 1997, 2004, 2008, 2014 और अब 2022 में एशिया कर की ट्रॉफी जीती है. भानुका राजपक्षा को नाबाद 71 रन की पारी के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया. ऑलाराउंडर वानिंदु हसरंगा को एशिया कप 2022 में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' का अवॉर्ड दिया गया. श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 170/6 का स्कोर खड़ा किया था. भानुका राजपक्षा ने 45 गेंदों में नाबाद 71 रन की शानदार पारी खेली, जबकि वनिन्दु हसरंगा ने 36 रन बनाए. पाकिस्तान के लिए हारिस रऊफ ने तीन विकेट चटकाए. सुपर 4 स्टेज के मैच (PAK vs SL) में भी श्रीलंका ने पाकिस्तान पर जीत हासिल की थी और फाइनल में भी उन्हें हराया है. इस पूरे टूर्नामेंट में श्रीलंका को सिर्फ एक मैच में हार मिली.
Sri Lanka vs Pakistan, Asia Cup 2022 Final: दोनों टीमों की प्लेइंग XI इस प्रकार रही
Sri Lanka XI: पथुम निसानका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), दनुष्का गुणाथिलका, धनंजया डी सिल्वा, भानुका राजपक्षा, दासुन शनाका (कप्तान), वनिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, प्रमोद मदुशन, महेश थीक्षाना, दिलशान मदुशंका
Pakistan XI: मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, आसिफ अली, हारिस रऊफ, नसीम शाह, मोहम्मद हसनैन
Asia Cup Final Live Score Updates Between Pakistan and Sri Lanka straight from Dubai International Stadium
ऑलाराउंडर वानिंदु हसरंगा को एशिया कप 2022 में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया.
भानुका राजपक्षा को नाबाद 71 रन की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
एशिया कप के चैंपियंसृ- 7 भारत, 6 श्रीलंका*, 2 पाकिस्तान.
श्रीलंका ने छठी बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया है. उन्होंने साल 1986, 1997, 2004, 2008, 2014 और अब 2022 में एशिया कर की ट्रॉफी जीती है.
श्रीलंका ने पाकिस्तान को 23 रन से हरा दिया. चमिका करुणारत्ने ने आखिरी गेंद पर आखिरी विकेट लेकर पाकिस्तान को ऑलआउट किया. PAK 147 (20 ओवर)
प्रमोद मदुशन ने अपने ओवर में 19 रन दिए और एक विकेट लिया. PAK 139/9
महेश थीक्षाना ने शादब खान को आउट किया और कुल 8 रन दिए. PAK 120-8 (18 Ov)
वनिन्दु हसरंगा ने एक ओवर तीन विकेट लिए. मोहम्मद रिजवान, आसिफ अली और खुशदिल शाह को आउट किया और 2 रन दिए. PAK 112/7 (17)
अर्धशतक लगाकर मोहम्मद रिजवान आउट. वनिन्दु हसरंगा ने लिया विकेट.
मोहम्मद रिजवान ने अर्धशतक पूरा किया. एक विकेट और एक छक्के के साथ ओवर में 9 रन बने. PAK 110/4 (16)
चमिका करुणारत्ने ने मोहम्मद नवाज (6 रन) का विकेट लिया. PAK 102/4 (15.2)
धनंजया डी सिल्वा ने अपने पहले ओवर में सिर्फ 4 रन दिए. PAK 101/3 (15 Ov)
प्रमोद मदुशन ने एक विकेट लिया और कुल 6 रन दिए. PAK 97/3 (14)
प्रमोद मदुशन ने इफ्तिखार अहमद को आउट कर साझेदारी तोड़ी. PAK 93/3 (13.2)
महेश थीक्षाना ने सिर्फ तीन रन दिए. PAK 91/2 (13 ओवर)
वनिन्दु हसरंगा के ओवर में एक छक्का और एक चौका लगा. कुल 14 रन बने. PAK 88/2 (12 ओवर)
चमिका करुणारत्ने ने अपने ओवर में 6 रन लुटाए. PAK 74/2 (11 ओवर)
वनिन्दु हसरंगा का किफायती ओवर. सिर्फ पांच रन दिए. PAK 68/2 (10 ओवर)
महेश थीक्षाना ने अपने ओवर में एक चौके के साथ कुल 10 रन लुटाए. PAK 63/2 (9 Ov)
एक चौके के साथ चमिका करुणारत्ने के ओवर में कुल 10 रन बने. PAK 53/2 (8 Ov)
वनिन्दु हसरंगा के ओवर में एक चौके के साथ कुल 6 रन बने. PAK 43/2 (7 Ov)
प्रमोद मदुशन ने इस ओवर में सिर्फ 5 रन दिए. PAK 37/2 (6 Ov)
दिलशान मदुशंका के ओवर में एक चौके के साथ कुल 8 रन गए. PAK 32/2 (5 Ov)
प्रमोद मदुशन ने पाकिस्तान को लगातार झटके दिए. बाबर आजम (5 रन) के बाद फखर जमान (1 रन) को आउट किया. PAK 24/2 (4)
महेश थीक्षाना के ओवर में एक वाइड के साथ सिर्फ 4 रन बने. PAK 16/0 (2)
दिलशान मदुशंका ने पहले ओवर में चार वाइड और एक नो बॉल दिए. PAK 12/0 (1)
ओपनर्स क्रीज पर आए. पाकिस्तान को जीत के लिए बनाने 171 रन होंगे.
श्रीलंका ने भानुका राजपक्षा के दम पर 20 ओवर में 170/6 बनाए है. राजपक्षा ने नाबाद 71 रन की पारी खेली.
मोहम्मद हसनैन के ओवर में एक छक्का लगा और 8 रन बने. पाकिस्तान ने भानुका राजपक्षा का कैच छोड़ा. SL 155/6 (19 Ov)
हारिस रऊफ के ओवर में एक चौके के साथ 11 रन बने. SL 147-6 (18 Ov)
नसीम शाह के ओवर में दो छक्कों के साथ कुल 16 रन बने. SL 136/6 (17)
नसीम शाह के ओवर में दो छक्कों के साथ कुल 16 रन बने. SL 136/6 (17)
मोहम्मद नवाज ने सिर्फ तीन दिए. SL 120/6 (16 ओवर)
हारिस रऊफ ने वनिन्दु हसरंगा को 36 रन पर आउट किया. SL 117/6 (15 ओवर)
शादाब खान के ओवर में एक चौके के साथ कुल 7 रन बने. SL 106/5 (14 Ov)
मोहम्मद हसनैन के ओवर में एक चौके और एक छक्के से साथ कुल 14 रन बने. SL 99/5 (13)
इफ्तिखार अहमद के ओवर में 8 रन बने. राजपक्षा और हसरंगा ने पारी को संभाला. SL 85/5 (12)
शादाब खान के ओवर में दो चौकों के साथ कुल 10 रन बने. SL 77/5 (11 Ov)
इफ्तिखार अहमद के ओवर में सिर्फ 5 रन बने. SL 67/5 (10)
शदब खान ने कप्तान दासुन शनाका को 2 रन पर पवेलियन भेजा. एक चौके के साथ इस ओवर में 7 रन बने. SL 62/5 (9 OV)
इस ओवर में एक विकेट और एक चौके के साथ कुल 8 रन बने. SL 55/4 (8 Ov)
इफ्तिखार अहमद ने धनंजया डी सिल्वा का विकेट लिया. सिल्वा 28 रन पर आउट.
शदब खान के ओवर में सिर्फ 5 बने. SL 47/3 (7 Ov)
एक विकेट और एक चौके के साथ इस ओवर में कुल 6 रन बने. SL 42/3 (6 Ov)
हारिस रऊफ ने दनुष्का गुणाथिलका को 1 रन पर बोल्ड किया.
मोहम्मद हसनैन के ओवर में एक चौके के साथ कुल 8 रन बने. SL 36/2 (5 OV)
एक विकेट और एक चौके के साथ इस ओवर में कुल 5 रन बने. SL 28/2 (4 Ov)
हारिस रऊफ ने पथुम निसानका को 8 रन पर आउट किया.
नसीम शाह के इस ओवर में 7 रन बने. SL 23/1 (3 Ov)
श्रीलंका के लिए अच्छा ओवर. मोहम्मद हसनैन के ओवर में दो चौकों के साथ कुल 12 रन बने. SL 16/1 (2 ओवर)
श्रीलंका को पहले ओवर में झटका लगा है. नसीम शाह ने कुसल मेंडिस को 0 रन पर बोल्ड किया. SL 4/1 (1 ओवर)
श्रीलंका ने बल्लेबाजी की शुरूआत की. पथुम निसानका और कुसल मेंडिस क्रीज पर आए.
Pakistan XI: मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, आसिफ अली, हारिस रऊफ, नसीम शाह, मोहम्मद हसनैन
Sri Lanka XI: पथुम निसानका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), दनुष्का गुणाथिलका, धनंजया डी सिल्वा, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), वनिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, प्रमोद मदुशन, महेश थीक्षाना, दिलशान मदुशंका
पाकिस्तान कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है.
एशिया कप 2022 के फाइनल महामुकाबले का टॉस शाम 7 बजे होगा.
आप सबका स्वागत है Pak vs SL के बीच होने वाले एशिया कप फाइनल की लाइव कमेंट्री पर.