VIDEO: श्रीलंका और बांग्लादेश के मैच में दिखा असल 'नागिन डांस' फैंस की कांप गई रूह

Sri Lanka vs Bangladesh Fan With Cobras Monkey: बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच गॉल में खेला गए पहले टेस्ट मुकाबले के दौरान एक फैन को अपने साथ दो कोबरा सांप और एक बंदर के साथ मैच का लुत्फ उठाते हुए पाया गया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
कोबरा सांप के साथ फैन

Sri Lanka vs Bangladesh Fan With Cobras Monkey: मौजूदा समय में बांग्लादेश की टीम श्रीलंका के दौरे पर है. जहां दोनों टीमों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज जारी है. सीरीज का पहला मुकाबला 17 जून से 21 जून के बीच गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया. यहां दोनों टीमों की तरफ से कुछ बल्लेबाजों ने अपने उम्दा खेल से तो हर किसी का मनोरंजन किया. मगर मैच का परिणाम निराशाजनक रहा. बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच यह मुकाबला बिना परिणाम के खत्म हुआ. 

हालांकि, मैच के दौरान एक ऐसा वाक्या भी देखने को मिला. जिसे देख वहां उपस्थित हर कोई दंग रह गया. दर्शक दीर्घा में एक क्रिकेट प्रेमी को दो सापों और एक बंदर के साथ मैच का लुत्फ उठाते हुए देखा गया. जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है. 

Advertisement

श्रीलंका और बांग्लादेशी खिलाड़ियों के बीच 'नागिन डांस' है काफी मशहूर 

श्रीलंका और बांग्लादेशी खिलाड़ियों के बीच 'नागिन डांस' काफी मशहूर है. दरअसल, दोनों टीमों के बीच यह प्रतिद्वंद्विता साल 2018 में पहली बार देखी गई थी. उस दौरान बांग्लादेशी तेज गेंदबाज नजमुल इस्लाम ने विकेट चटकाने के बाद पहली बार बीच मैदान में नागिन डांस किया था. उसके बाद श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने इस हरकत का मजाक उड़ाते हुए बखूबी उसी अंदाज में उनका जवाब दिया था. 

Advertisement

बिना परिणाम के समाप्त हुआ गॉल टेस्ट 

गॉल टेस्ट में दोनों टीमों की तरफ से बल्लेबाजों और गेंदबाजों का प्रदर्शन तो सराहनीय रहा. मगर इस मैच का परिणाम कुछ नहीं निकला. यह मैच ड्रा रहा. गॉल में टॉस जीतकर पहली पारी में बांग्लादेशी टीम 495-10 रन बनाने में कामयाब हुई थी. वहीं मेजबान टीम श्रीलंका भी अपनी पहली पारी में लक्ष्य का पीछा करते हुए 485-10 रन तक पहुंचने में कामयाब रही थी. 

Advertisement

इसके बाद दूसरी पारी में बांग्लादेशी टीम ने अपनी पारी 285-6 रनों पर डिक्लेयर कर दी. इसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंकाई टीम चार विकेट के नुकसान पर 72 रन तक ही पहुंच पाई. नतीजन यह मुकाबला बिना परिणाम के समाप्त हुआ. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- 'अपने चौके के चक्कर में मेरा चौका मत दे देना', जडेजा की गलती को देख पंत का चकराया माथा, VIDEO

Featured Video Of The Day
Alirajpur Case: Congress MLA के बेटे ने पुलिस पर चढ़ाई थी गाड़ी, बचाव में उतरी मां | MP News
Topics mentioned in this article