IND vs Sri Lanka Series : बदल गया प्लेटफॉर्म, जाने कहां देख पाएंगे भारत बनाम श्रीलंका टी 20 और वनडे सीरीज़ के मैच

भारत और बांग्लादेश के बीच खेली गई टेस्ट और वनडे सीरीज़ के मैचों का सीधा प्रसारण सोनी स्पोर्टस नेटवर्क के अलग अलग चैनल्स पर हो रहा था लेकिन अब प्लेटफॉर्म बदल चुका है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
अब यहां देख पाएंगे भारत बनाम श्रीलंका सीरीज़ के मैच
नई दिल्ली:

भारत और श्रीलंका (IND vs SL T20) के बीच 3 टी 20 और वनडे मैचों की सीरीज का आगाज़ 3 जनवरी से होने जा रहा है. पहला मुकाबला मुंबई में खेला जाएगा जहां हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली भारतीय टीम लंकाई टीम के खिलाफ घरेलू सीरीज़ में दमदार प्रदर्शन करना चाहेगी. इससे पहले भारत और बांग्लादेश के बीच खेली गई टेस्ट और वनडे सीरीज़ के मैचों का सीधा प्रसारण सोनी स्पोर्टस नेटवर्क के अलग अलग चैनल्स पर हो रहा था और लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव एप पर हो रही थी.  लेकिन अब जबकि सीरीज़ भारतीय सरज़मीं पर खेली जानी है तो सीधे प्रसारण व लाइव स्ट्रीमिंग का प्लेटफॉर्म बदल चुका है. 

SPECIAL STORIES

टीम इंडिया इस बड़े रिकॉर्ड के मुहाने पर, जीत कराएगी पाकिस्तान की बराबरी

"अब इस बार हम श्रीलंका को इस बात का अहसास कराएंगे", नए टी20 कप्तान हार्दिक ने दिया मेहमानों को चैलेंज

यहां पर जाने कहां देख पाएंगे भारत बनाम श्रीलंका टी20 और वनडे सीरीज़ के मैच

स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क भारत बनाम श्रीलंका टी20 और वनडे सीरीज़ के मैचो का ऑफिशियल बॉडकास्टर है. इसलिए सीरीज़ के सभी मैचों का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स के चैनलों पर किया जाएगा वहीं  Disney+ Hotstar पर मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग आप देख पाएंगे.

Advertisement


पहले जान लेते हैं भारत बनाम श्रीलंका टी20 और वनडे सीरीज़ के लिए चुनी गई टीमें व कार्यक्रम के बारे में

भारत की टी20 टीम : 

हार्दिक पांड्या (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, राहुल त्रिपाठी, दीपक हुड्डा, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम मावी, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, मुकेश कुमार

Advertisement

टी20 सीरीज़ का कार्यक्रम

1. भारत बनाम श्रीलंका,     पहला टी20,    मुंबई,       3 जनवरी,  7:00 PM    

2. भारत बनाम श्रीलंका,     दूसरा टी20,    पुणे,         5 जनवरी,  7:00 PM    

3. भारत बनाम श्रीलंका,     तीसरा टी20,   राजकोट,  7 जनवरी,  7:00 PM    

भारत की वनडे टीम : 

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह

Advertisement


वनडे सीरीज़ का कार्यक्रम

1. भारत बनाम श्रीलंका,     पहला वनडे,    गुवाहाटी,           10 जनवरी,  1:30 PM    

Advertisement

2. भारत बनाम श्रीलंका,     दूसरा वनडे,    कोलकाता,         12 जनवरी,  1:30 PM    

3. भारत बनाम श्रीलंका,     तीसरा वनडे,   तिरुवनंतपुरम,    15 जनवरी,  1:30 PM    
    

भारत के खिलाफ सीरीज़ के लिए श्रीलंका की टी20 टीम

भारत टी20 सीरीज के लिए श्रीलंका टीम: दासुन शनाका (कप्तान), पाथुम निसंका, अविष्का फर्नांडो, चरित असलंका, धनंजया डी सिल्वा, वानिंदु हसरंगा, चामिका करुणारत्ने, सदीरा समरविक्रमा, कुसल मेंडिस, भानुका राजपक्षे, एशेन बंडारा, महेश ठीकशाना, दिलशान मदुशंका, कसुन रजीथा, दुनिथ वेल्लालेज, प्रमोद मदुशन, लाहिरू कुमारा, नुवान तुषारा

Special Stories

जानिए साल 2022 की भारतीय क्रिकेट जगत की 12 बड़ी घटनाओं के बारे में, विराट रहे सबसे ज्यादा हिट

मुस्कुरा रहे हैं ऋषभ पंत, डीडीसीए के डायरेक्टर ने दी भारतीय क्रिकेटर को लेकर बड़ी अपडेट

Featured Video Of The Day
India-Pakistan Tension: Operation Sindoor से भारत के तीन मक़सद पूरे, जानिए क्या-क्या?