श्रीलंका ने एशियाई क्रिकेट परिषद से कहा, हम एशिया कप की मेजबानी की स्थिति में नहीं है

मौजूदा संकट के कारण SLC ने हाल में लंका प्रीमियर लीग (LPL) के तीसरे सत्र को भी स्थगित कर दिया था.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
एशिया कप का आयोजन गस्त-सितंबर में होना है
नई दिल्ली:

श्रीलंका क्रिकेट (SLC) ने एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) को बुधवार को सूचित किया कि बोर्ड देश में आर्थिक और राजनीतिक संकट के कारण आगामी एशिया कप टी20 टूर्नामेंट की मेजबानी करने की स्थिति में नहीं है. मौजूदा संकट के कारण एसएलसी ने हाल में लंका प्रीमियर लीग (LPL) के तीसरे सत्र को भी स्थगित कर दिया था.

एसीसी के एक सूत्र ने कहा, ‘‘श्रीलंका क्रिकेट ने सूचित किया है कि उनके देश में मौजूदा राजनीतिक और आर्थिक स्थिति के कारण, विशेषकर जब विदेशी विनिमय का सवाल हो तो उनके लिए देश में छह टीमों की इस बड़ी प्रतियोगिता की मेजबानी करना आदर्श स्थिति नहीं है.''

Photos में देखें बेन स्टोक्स का आखिरी ODI मैच, स्टार ऑलराउंडर की विदाई में इमोशनल हुए खिलाड़ी 

* ‘कोई नहीं है टक्कर में, कहां पड़े हो चक्कर में', PM मोदी ने इन शब्दों के साथ CWG 2022 दल का हौसला बढ़ाया -Video 

क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

अधिकारी ने कहा कि एसएलसी अधिकारियों ने सूचित किया है कि वे टूर्नामेंट की मेजबानी यूएई या किसी अन्य देश में करना चाहेंगे. अधिकारी ने कहा कि एशिया कप का आयोजन आस्ट्रेलिया में इस साल होने वाले टी20 विश्व कप से पहले अगस्त-सितंबर में होना है और ऐसे में एसीसी के अगले कुछ दिनों में घोषणा करने की संभावना है. अधिकारी ने कहा, ‘‘यूएई अंतिम वैकल्पिक स्थल नहीं है, कोई और देश भी हो सकता है, भारत भी क्योंकि एसीसी और श्रीलंका क्रिकेट को पहले प्रतियोगिता के आयोजन की अंतिम स्वीकृति के लिए एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों से बात करनी होगी.''

Featured Video Of The Day
Argentina: Football Match के दौरान फैंस ने मचाया बवाल, 100 से ज्यादा लोग गिरफ्तार
Topics mentioned in this article