Heinrich klaasen creates history: इसमें दो राय नहीं ही है कि दक्षिण अफ्रीका के आतिशी बल्लेबाज हेनरिच क्लासेन (Heinrich Klaasen) टी20 इतिहास के सबसे विध्वंसक बल्लेबाजों में से एक हैं. रविवार को राजस्थान के खिलाफ (SRH vs RR) के खिलाफ सीजन के पहले ही मुकाबले में हेनरिच क्लासेन ने सिर्फ 14 गेंदों पर ही 5 चौकों और 1 छ्क्के से 34 रन बनाकर ट्रेलर दिखा दिया कि हैदराबाद ने उन पर जो 23 करोड़ रुपये लगाकर रिटेन किया है, वह उसे पूरी तरह से वसूल कराने जा रहे हैं. बहरहाल, इसी पारी के साथ ही हेनरिच आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज एक हजार रन पूरे करने वाले सिर्फ दूसरे बल्लेबाज बन गए.
यह भी पढ़ें:
रोहित-कोहली नहीं, जोस बटलर ने इस खिलाड़ी को बताया स्पिन के खिलाफ दुनिया का सबसे खतरनाक बल्लेबाज
रसेल हैं बॉस, क्लासेन दूसरे नंबर पर
दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज ने मेगा इवेंट में एक हजार रन पूरे करने के लिए 594 गेंदें खेलीं. और इस मामले में वह अब आंद्रे रसेल के बाद दूसरे नंबर पर आ गए हैं. आंद्रे रसेल ने यह आंकड़ा 545 गेंदों पर हासिल किया था. मतलब क्लासेन 46 गेंदों से रसेल को पछाड़ने से चूक गए, लेकिन इस स्तर के क्लासेन बल्लेबाज हैं, आने वाले समय में वह और कई रिकॉर्डों के बॉस बन सकते हैं.
ये 6 बल्लेबाज हैं सबसे तेज हजारी!
आंद्रे रसेल और क्लासेन के बाद सबसे तेज हजारी बल्लेबाजों में दो ही ऐसे हैं, जो फिलहाल सक्रिय हैं. चलिए जान लीजिए शीर्ष छह बल्लेबाजों के बारे में, जिन्होंने आईपीएल के इतिहास में सबसे कम गेंदों पर एक हजार रन पूरे किए
गेंद बल्लेबाज
545 आंद्रे रसेल
594 हेनरिच क्लासेन
604 वीरेंद्र सहवाग
610 ग्लेन मैक्सवेल
617 यूसुफ पठान
617 सुनील नरेन