SRH vs RR: हैदराबाद के क्लासेन का मेगा रिकॉर्ड, आईपीएल के 17 साल के इतिहास में सिर्फ दूसरे बल्लेबाज बने

Sunrisers Hyderabad vs Rajasthan Royals: हेनरिच क्लासेन का यह आंकड़ा बाकी टीमों को बहुत ही ज्यादा परेशान करने वाला है, इस रिकॉर्ड ने उन्हें रिकॉर्डबुक में गोल्डन कैटेगिरी में ला दिया

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
heinrich klaasen's super record: इस सीजन में बॉलरों को क्लासेन से सावधान रहने की जरूरत है
नई दिल्ली:

Heinrich klaasen creates history: इसमें दो राय नहीं ही है कि दक्षिण अफ्रीका के आतिशी बल्लेबाज हेनरिच क्लासेन (Heinrich Klaasen) टी20 इतिहास के सबसे विध्वंसक बल्लेबाजों में से एक हैं. रविवार को राजस्थान के खिलाफ (SRH vs RR) के खिलाफ सीजन के पहले ही मुकाबले में हेनरिच क्लासेन ने सिर्फ 14 गेंदों पर ही 5 चौकों और 1 छ्क्के से 34 रन बनाकर ट्रेलर दिखा दिया कि हैदराबाद ने उन पर जो 23 करोड़ रुपये लगाकर रिटेन किया है, वह उसे पूरी तरह से वसूल कराने जा रहे हैं. बहरहाल, इसी पारी के साथ ही हेनरिच आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज एक हजार रन पूरे करने वाले सिर्फ दूसरे बल्लेबाज बन गए. 

यह भी पढ़ें:

रोहित-कोहली नहीं, जोस बटलर ने इस खिलाड़ी को बताया स्पिन के खिलाफ दुनिया का सबसे खतरनाक बल्लेबाज

रसेल हैं बॉस, क्लासेन दूसरे नंबर पर

दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज ने मेगा इवेंट में एक हजार रन पूरे करने के लिए 594 गेंदें खेलीं. और इस मामले में वह अब आंद्रे रसेल के बाद दूसरे नंबर पर आ गए हैं. आंद्रे रसेल ने यह आंकड़ा 545 गेंदों पर हासिल किया  था. मतलब क्लासेन  46 गेंदों से रसेल को पछाड़ने से चूक गए, लेकिन इस स्तर के क्लासेन बल्लेबाज हैं, आने वाले समय में वह और कई रिकॉर्डों के बॉस बन सकते हैं.

ये 6 बल्लेबाज हैं सबसे तेज हजारी!

आंद्रे रसेल और क्लासेन के बाद सबसे तेज हजारी बल्लेबाजों में दो ही ऐसे हैं, जो फिलहाल सक्रिय हैं. चलिए जान लीजिए शीर्ष छह बल्लेबाजों के बारे में, जिन्होंने आईपीएल के इतिहास में सबसे कम गेंदों पर एक हजार रन पूरे किए

Advertisement

गेंद              बल्लेबाज

545              आंद्रे रसेल

594            हेनरिच क्लासेन

604            वीरेंद्र सहवाग

610             ग्लेन मैक्सवेल

617             यूसुफ पठान

617             सुनील नरेन


 

Featured Video Of The Day
Delhi Budget 2025: हर महीने 2500 रु से लेकर गर्भवती महिलाओं तक...CM Rekha Gupta का महिलाओं को Gift