SRH vs RR: 'खुद की अकादमी में गहन प्रैक्टिस, घंटों जिम और...', सूत्र ने खोला इशान के पहले आईपीएल शतक का राज़

Ishan Kishan: पिछले कुछ साल से समस्या झेल रहे इशान किशन ने इस सीजन के पहले ही मैच में आईपीएल का शतक जड़कर बता दिया कि वह हार नहीं मानने वाले हैं

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Ishan Kishan: इशान किशन ने बताया है कि वह आसानी से हार मानने वाले नहीं हैं
हैदराबाद:

रविवार को आईपीएल (IPL 2025) में शुरू किए अपने विजयी अभियान में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH vs RR) ने तमाम विरोधी टीमों को संदेश दे दिया कि वे आने वाले मैचों में गर्दा उड़ाने जा रहे हैं. और धमाल मचाने के लिए अब अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) और ट्रेविस हेड (Travis Head) तो हैं हीं, अब इस क्लब में उसके लिए पहला मैच खेलने वाले इशान किशन (Ishan Kishan) का नाम भी शामिल हो गया है. इशान ने राजस्थानी बॉलरों को जमकर धुलाई करते हुए सिर्फ 47 गेंदों पर 11 चौकों और 6 छक्कों से नाबाद 106 रन बनाकर इस बात को पूरी तरह प्रमाणित कर दिया. इस 26 साल के खिलाड़ी की आक्रामक पारी से एसआरएच ने राजस्थान रॉयल्स को 44 रन से हराकर सत्र का शानदार आगाज किया.

इस वजह से टीम इंडिया की रेस में पिछड़ गए

आईपीएल में अपनी पहली शतकीय पारी के दम पर ‘प्लेयर ऑफ द मैच' का खिताब लेने के बाद कहा, ‘मैं थोड़ा नर्वस था. टीम में पैट (कमिंस) और कोच ने मुझे बहुत आत्मविश्वास दिया. माहौल बहुत शांत है. मैंने मैदान पर अपनी पारी का लुत्फ उठाया.' पिछले साल लगभग इसी समय किशन को बीसीसीआई के केंद्रीय अनुबंधों से हटा दिया गया था क्योंकि राष्ट्रीय चयनकर्ताओं और बोर्ड के शीर्ष अधिकारियों को लगा कि वह रणजी ट्रॉफी ट्रॉफी को तरजीह नहीं दे रहे हैं. उस समय किशन ऋषभ पंत और संजू सैमसन के साथ देश के शीर्ष तीन विकेटकीपर-बल्लेबाजों में से एक थे, लेकिन बोर्ड के इस इस फैसले के बाद वह काफी पीछे चले गये.

लिया अकादमी बदलने का फैसला

किशन ने कहा कि उन्होंने इस समय का अच्छे से इस्तेमाल किया. किशन पहले घनसोली में मुंबई इंडियंस के मैदान पर प्रशिक्षण लेते थे, लेकिन इस बार उन्होंने अपने पैसे का उपयोग अपने गृहनगर पटना में अपनी खुद की क्रिकेट अकादमी बनाने में किया. किशन के अभ्यास पर नजर रखने वाले एक सूत्र ने कहा, ‘वह हर दिन दो सत्रों में अभ्यास करते थे. सुबह का सत्र उनकी अकादमी में क्रिकेट कौशल पर केंद्रित था. यह दो-तीन घंटे तक चलता था और बहुत गहन होता था. शाम को वह जिम में समय बिताते थे या एक-दो घंटे की स्पीड ट्रेनिंग करते थे.' किशन अपनी तकनीकी खामियों को कम करने के लिए, शाम को अपने बल्लेबाजी अभ्यास के वीडियो का विश्लेषण करने में बिताते थे. 

Advertisement

इस बात ने की तरोताजा  रखने में मदद

उन्होंने कहा, ‘उन्होंने अपने वीडियो का विश्लेषण करने के साथ खेल के मानसिक पहलू पर बड़े पैमाने पर काम किया.' इस दौरान उन्हें परिवार के साथ समय बिताने का मौका भी मिला, जिसने उन्हें तरोताजा रखने में मदद की. सूत्र ने कहा, ‘उन्होंने पटना में अपनी अकादमी में प्रशिक्षण लेने का विकल्प चुना. इससे उन्हें अपने स्वयं के वातावरण में केंद्रित रहने और समर्पण के साथ लगातार काम करने का मौका मिला.' 

Advertisement

Featured Video Of The Day
L2: Empuraan Vs Sikandar: Mohanlal बनेंगे Salman Khan के लिए चुनौती? | Bollywood | South Movies