Rajat Patidar: इंग्लैंड के खिलाफ औंधे मुंह गिरे थे रजत पाटीदार, अब रच दिया इतिहास, विराट और गेल भी ऐसा नहीं कर सके

Rajat Patidar: रजत पाटीदार ने जारी संस्करण में वह धमाका किया, जो गेल और विराट कोहली जैसे बल्लेबाज नहीं कर सके. लेकिन इसके बावजूद वह टी20 विश्व कप की चयन रेस में आस-पास भी नहीं हैं

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Rajat Patidar's super record: रजत पाटीदार ने जबर्दस्त डबल धमाका किया है आरसीबी के लिए
नई दिल्ली:

Rajat Patidar: क्रिकेट का स्वरूप है. कुछ महीने पहले ही टेस्ट टीम में बुलाए गए रजत पाटीदार (Rajat Patidar) को लेकर पंडित और फैंस सवाल कर रहे थे कि इन्हें टेस्ट टीम में क्यों लिया गया. वजह यह थी कि इंग्लैंड के खिलाफ करियर की पहली ही टेस्ट सीरीज में जहां सरफराज खान और ध्रुव जुरेल ने दोनों हाथों से भुनाया, तो वहीं रजत पाटीदार का प्रदर्शन बहुत ही ज्यादा खराब रहा था. उनके आउट होने का तरीके ने आलोचकों को यह कहने पर मजबूर कर दिया कि यह चयन गलत किया गया, लेकिन आईपीएल (IPL 2024) में लौटते ही रजत पाटीदार ने अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया है. पाटीदार ने वह कारनामा कर दिखाया,  जो पिछले करीब 15 साल में विराट कोहली और ग्रिस गेल जैसे बल्लेबाज नहीं कर सके. 

आखिरी टेस्ट में क्यों रजत पाटीदार नहीं बने प्लेइंग 11 का हिस्सा, कप्तान रोहित ने बताई वजह

इंग्लैंड के खिलाफ बैटिंग रही थी फिस्स!

इसी साल फरवरी में सेलेक्टरों ने रजत पाटीदार को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट टीम में शामिल किया, लेकिन वह एकदम फ्लॉप मोहरा साबित हुए. जहां बाकी बल्लेबाज बरस रहे थे, तो पाटीदार रन बनाने के लिए तरस गए. तीन टेस्ट मैचों की 6 पारियों में पाटीदार के बल्ले को लकवा मार गया. और वह इन तीन टेस्ट में 10.50 के औसत से सिर्फ 63 रन ही बना सके. उनका बेस्ट स्कोर 32 रन था, लेकिन अगली पारियों में वह इस स्कोर को छूने के लिए ही तरस गए

गेल और कोहली सब पीछे

पाटीदार ने सभी की आंखें खोलते हुए वीरवार को सिर्फ 19 गेंदों में पचासा जड़ दिया. और वह आरसीबी के लिए कारनामा करने वाले संयुक्त रूप से दूसरे बल्लेबाज बन गए. ऐसा रॉबिन उथप्पा साल 2010 में पंजाब के खिलाफ कर चुके हैं. पहले नंबर पर क्रिस गेल (17 गेंद, बनाम पुणे वॉरियर्स, साल 2013) ने किया था, लेकिन एक ही सीजन में और समग्र रूप से आरसीबी के लिए सबसे तेज अर्द्धशतक जड़ने वाले शीर्ष पांच अर्द्धशतकों में बार पाटीदार ने अपना नाम लिखवाया है. शीर्ष पांच में न ही गेल का नाम दो बार है और न ही किसी और बल्लेबाज का. इससे पहले रजत ने इसी सीजन में केकेआर के खिलाफ 21 गेंदों में पचासा जड़ा था, जो समग्र रूप से आरसीबी के लिए संयुक्त रूप से चौथा सबसे तेज अर्द्धशतक है. एबी डिविलियर्स 2012 में राजस्थान के खिलाफ जयपर में इतनी ही गेंदों पर अर्द्धशतक बना चुके हैं.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Myanmar Earthquake: म्यांमार में आए 7.7 तीव्रता वाले भूकंप से अब तक 1600 से ज्यादा लोगों की हुई मौत