SRH vs LSG : लखनऊ सुपर जायंट्स ने सनराइज़र्स हैदराबाद को 7 विकेट से हराया

SRH vs LSG: आईपीएल 2023 के 58वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने सनराइज़र्स हैदराबाद पर 7 विकेट से शानदार जीत दर्ज की. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
SRH vs LSG : लखनऊ सुपर जायंट्स ने सनराइज़र्स हैदराबाद को 7 विकेट से हराया

SRH vs LSG: आईपीएल 2023 के 58वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने सनराइज़र्स हैदराबाद पर 7 विकेट से शानदार जीत दर्ज की.  टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए हैदराबाद ने 20 ओवर में 182/6 रन बनाए थे. जवाब में लखनऊ ने 19.2 ओवर में 3 विकेट खोकर ही इस लक्ष्य को हासिल कर लिया. लखनऊ की तरफ से प्रेरक मांकड ने 64 रनों की तूफानी पारी खेली. वहीं निकोलस पूरन ने भी 44 रन बनाए. हैदराबद की तरफ से ग्लेन फिलिप्स, मयंक मारकंडे और अभिषेक शर्मा तीनों को 1-1 विकेट मिला. 

इससे पहले हैदराबाद की तरफ से हेनरिक क्लासेन ने सबसे ज़्यादा 47 रन बनाए वहीं अब्दुल समद ने भी 37 रनों की पारी खेली. लखनऊ के लिए कप्तान क्रुणाल पांड्या ने 2 विकेट चटकाए वहीं अमित मिश्रा, यश ठाकुर, युद्धवीर सिंह चरक और आवेश खान सभी के खाते में 1-1 विकेट आया. 

(SCORECARD)

लखनऊ सुपर जायंट्स (प्लेइंग XI): क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), काइल मेयर्स, क्रुनाल पांड्या (कप्तान), प्रेरक मांकड़, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, अमित मिश्रा, यश ठाकुर, रवि बिश्नोई, युद्धवीर सिंह चरक, आवेश खान

सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेइंग XI): अभिषेक शर्मा, अनमोलप्रीत सिंह, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, अब्दुल समद, टी नटराजन, मयंक मारकंडे, भुवनेश्वर कुमार, फजलहक फारूकी

Highlights of IPL 2023 58th Match Between Sunrisers Hyderabad vs Lucknow Super Giants, straight from Rajiv Gandhi International Stadium, Hyderabad 



Featured Video Of The Day
SCO Summit 2025: कार में मोदी-पुतिन, Donald Trump के लिए तनाव का सीन | PM Modi | Putin