SRH vs LSG: 'मैंने कभी भी इस पर...', प्लेयर ऑफ द मैच निकोलस ने किया बैट स्पीड पर खुलासा

Nicholas Pooran: निकोलस पूरन ने 26 गेंदों पर 6 चौकों और इतने ही छक्कों से 70 रन बनाए. इसी के साथ ही प्लेयर ऑफ द मैच की रेस में उन्होंने शार्दूल ठाकुर को पीछे छोड़ दिया

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Sunrisers Hyderabad vs Lucknow Super Giants: निकोलस पूरन ने प्रचंड प्रहार से मैच को एकतरफा बना दिया
नई दिल्ली:

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में अगर वीरवार को  तूफानी सनराइजर्स हैदराबाद को 200 के नीचे रोकने में मीडिया पेसर शार्दूल ठाकुर ने बड़ा अहम रोल निभाया, तो ठाकुर की मेहनत को साकार किया  विंडीज के आतिशी बल्लेबाज निकोलस पूरन (Nocholas Pooran) ने. निकोलस ने सिर्फ 26 गेंदों पर 6 चौकों और इतने ही छक्कों से हैदराबाद पर ऐसा प्रचंड प्रहार किया कि इसके असर ने मुकाबले को एकतरफा और आसान जीत में तब्दील कर दिया. निश्चित तौर पर वही प्लेयर ऑफ द मैच थे और उनके प्रयासों से ही लखनऊ ने 23 गेंद पहले जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया. इस पारी के सात ही ऑरेंज कैप फिलहाल पूरन के सिर पर आ गई है. 

मैच के बाद इसको लेकर किए सवाल पर पूरन ने कहा, 'यह थोड़ा ज्यादा है, लेकिन अच्छा महसूस हो रहा है. मैं छक्के जड़ने का प्लान नहीं करता, लेकिन मैं अच्छी पोजीशन में आकर गेंद को टाइम करने की कोशिश करता हूं. जब मुकाबला बराबरी का होता है, तो आप अपने कौशल को अंजाम देने की कोशिश करते हैं.'

लेफ्टी बल्लेबाज बोले, 'पिच बहुत ही अच्छी थी. पिछले मैच देखने के बाद जब भी आप हैदराबाद आते हैं, तो यहां बड़ा  स्कोर ही पाते हैं. हमारे लिए टॉस जीतना अच्छा रहा. अगर आप पावर-प्ले में विकेट नहीं गंवाते, तो आप आक्रामक क्रिकेट खेल सकते हैं.', पूरन ने एक सवाल पर कहा, 'मैंने अपनी बैट स्पीड पर कभी काम नहीं किया. ईश्वर की कृपा है कि मुझे यह योग्यता मिली है.' उन्होंने कहा, 'वास्तव में यह लंबा चलने वाला टूर्नामेंट है और मार्श की बैटिंग देखना अच्छा रहा. उन्होंने अपनी क्षमता दिखाई. दायां और बायां संयोजन बहुत ही महत्वपूर्ण है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Iceland Volcano: दक्षिण-पश्चिम आइसलैंड में ज्वालामुखी फटा | News Headquarter