KKR से मैच से पहले राशिद खान ने कहा हैदराबाद जीतेगी, तो बेन कटिंग की बीवी ने दिया ऐसा जवाब

IPL 2021: आईपीएल 2021 (IPL 2021) के तीसरे मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrises Hyderabad) की टीम के साथ होगा. हैदराबाद की टीम पिछले सीजन में प्लेऑफ मे ंपहुंची थी तो वहीं केकेआर की टीम का सफर पिछले सीजन में कोई खास नहीं रहा था. अब जब नए सीजन में दोनों टीम एक दूसरे के खिलाफ आमने-सामने हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
IPL 2021: बेन कटिंग की बीवी ने दिया ऐसा जवाब

IPL 2021: आईपीएल 2021 (IPL 2021) के तीसरे मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrises Hyderabad) की टीम के साथ होगा. हैदराबाद की टीम पिछले सीजन में प्लेऑफ मे ंपहुंची थी तो वहीं केकेआर की टीम का सफर पिछले सीजन में कोई खास नहीं रहा था. अब जब नए सीजन में दोनों टीम एक दूसरे के खिलाफ आमने-सामने हैं. केकेआर के खिलाफ मैच से पहले सनराइजर्स हैदराबाद के दिग्गज गेंदबाद राशिद खान (Rashid Khan) ने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है और कैप्शन में गेम के लिए खुद को तैयार बताया है. राशिद खान की तस्वीर पर केकेआऱ के खिलाड़ी बेन कटिंग (Ben Cutting) की वाइफ एरिन हॉलैंड (Erin Holland) ने रिएक्शन देकर इस बार केकेआर को इस मैच में विजेता बनने की बात लिखी है. 

IPL 2021: जीत की खुशी में पृथ्वी शॉ को गोद में उठाने लगे शिखर धवन, बोले- बेटा बहुत भारी हो..देखें Video

दरअसल राशिद ने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा कि, 'मैच के लिए वो औऱ उनकी टीम बिल्कुल तैयार है, ऑरेंज आर्मी के अलावा कोई दूसरी टीम नहीं.' इसपर एरिन ने कमेंट किया और लिखा, 'मममम..सॉरी, लेकिन इस बार केकेआर जीतेगी.' कटिंग की बीवी के कमेंट के बाद राशिद चुप नहीं रहे और इसका जवाब देते हुए रिप्लाई करते हुए लिखा, 'नहीं.."

Advertisement
Advertisement

राशिद खान और एरिन दोनों पहले भी सोशल मीडिया पर एक दूससे की टांग खिंचाई कर चुके हैं. गौरतलब है कि बेन कटिंग की वाइप एरिन खुद एक स्पोर्ट्स एंकर हैं और आईपीएल में एंकरिंग भी कर चुकी हैं.  इस बार बेन कटिंग केकेआर की ओर से खेलने वाले हैं, कटिंग आईपीएल में मुंबई इंडियंस की ओर से भी खेल चुके हैं. 

Advertisement

T20I में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टॉप 5 टीम, पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास

आईपीएल में दोनों टीमों के बीच अबतक 19 मैच हुए हैं जिसमें 12 मैच में केकेआर को जीत मिली है और 7 मैच में हैदराबाद की टीम को जीत मिली है. एक तरफ जहां केकेआर 2 बार खिताब जीत चुका है तो वहीं हैदराबाद को वॉर्नर की कप्तानी में 2016 में खिताब जीतने में सफलता मिली थी. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Assam Coal Mine Accident: असम खदान हादसे में 1 और शव बरामद अब तक 2 शव बरामद हो चुके हैं