SRH v KKR: कोलकाता नाइट राइडर्स ने नीतिश राणा (Nitish Rana) और राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत रविवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) टी20 मैच में बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ छह विकेट पर 187 रन का स्कोर खड़ा किया. राणा ने 56 गेंद में 80 रन बनाये जिसमें नौ चौके और चार छक्के जड़े थे जबकि त्रिपाठी ने 29 गेंद में पांच चौके और दो छक्के से 53 रन की पारी खेली. सनराइजर्स हैदराबाद के लिये मोहम्मद नबी और राशिद खान ने दो दो विकेट चटकाये. केकेआर की पारी में राणा ने शानदार बल्लेबाजी की और 80 रन बनाकर आउट हुए.
SRH v KKR: नितीश राणा ने खेली तूफानी पारी, अर्धशतक जमाने पर 'अनोखा' इशारा करके मनाया जश्न
लेकिन आखिरी समय में दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने 9 गेंद पर 22 रन बनाकर टीम के स्कोर को 187 रन पर ले जाने में अहम भूमिका निभाई. कार्तिक ने अपनी छोटी लेकिन यादगार पारी में 2 चौके और एक छक्का जमाया. खासकर भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) की गेंद पर कार्तिक ने बैठ कर जो छक्का जमाया उसने महफिल लूट ली.
कार्तिक का यह छक्का इतना कमाल का था कि कमेंटेटर भी इसकी बराई करते दिखे. केकेआर की पारी के 20वें ओवर की पहली गेंद पर कार्तकि ने भुवी की गेंद पर बैठकर स्वायर लेग की तऱफ गगनचुंबी छक्का जमाया. कार्तिक के छक्के को देखकर भुवी भी हैरान रह गए.
आईपीएल 2021 के तीसरे मैच में हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया. शुबमन गिल और राणा ने धुआंधार पारी की शुरूआत की और पहले विकेट के लिए 53 रन की साझेदारी की., इसके बाद राहुल त्रिपाठी ने राणा के साथ मिलकर केकेआऱ की पारी को संभाला, राहुल त्रिपाठी ने अपने आईपीएल करियर में 1000 रन भी पूरे कर लिए, वो ऐसा करने वाले 41वें बल्लेबाज बने हैं.
विकेटकीपर ने गलत तरीके से किया स्टंप, मच गया बवाल, माइकल वॉन बोले- 'गलत हुआ..'देेखें Video