Pat Cummins: "आईपीएल में आप बहुत...", SRH की पहली जीत पर कप्तान पैट कमिंस ने दे दिया बड़ा बयान

Pat Cummins Statement: MI के खिलाफ SRH ने तोड़ा IPL इतिहास का 11 साल पुराना रिकॉर्ड

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Pat Cummins on Win vs MI IPL 2024

Pat Cummins on Win vs MI: सनराइजर्स हैदराबाद ने चोटी के बल्लेबाजों की तूफानी पारियों के दम पर मुंबई इंडियंस (SRH vs MI) के खिलाफ बुधवार को यहां तीन विकेट पर 277 रन बनाए, जो इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में नया रिकॉर्ड है. सनराइजर्स के बल्लेबाजों ने शुरू से लेकर आखिर तक ताबड़तोड़ रन बटोरे जिससे उनकी टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के 2013 में पुणे वारियर्स के खिलाफ बनाए गए पांच विकेट पर 263 रन के रिकॉर्ड (IPL Highest Run Record) को पीछे छोड़ने में सफल रही.

ट्रैविस हेड (Travis Head) ने 24 गेंद पर नौ चौकों और तीन छक्के की मदद से 62 रन बनाए जबकि अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने 23 गेंद पर 63 रन बनाए जिसमें तीन चौके और सात छक्के शामिल हैं. इन दोनों के आउट होने के बाद हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klassen) (34 गेंद पर नाबाद 80 रन, चार चौके, सात छक्के) और एडेन मार्कराम (28 गेंद पर नाबाद 42, दो चौके, एक छक्का) ने 55 गेंद पर 116 रन की अटूट साझेदारी की.

MI के खिलाफ जीत पर कप्तान पैट कमिंस ने कहा 

गेंद वास्तव में घूम रही थी. जब तक हमने गेंदबाजी नहीं की. जब भी उन्हें जरूरत पड़ी, उन्होंने बाउंड्री ढूंढ ली, लेकिन हमने इसे अच्छे से पूरा किया. Pat Cummins on Abhishek Sharma) अभिषेक शर्मा पर  वास्तव में प्रभावशाली खिलाड़ी. आईपीएल में आप बहुत दबाव के साथ खेलते हैं लेकिन वह बहुत स्वतंत्रता के साथ खेलते हैं.

पहली पारी की योजना पर कमिंस ने कहा "आप कभी भी 270 के लिए नहीं खेलते, लेकिन हम सकारात्मक रहना चाहते थे और आक्रामक खेलना चाहते थे. यह एक अच्छा विकेट था, इसलिए हमें यह जानते हुए इसे भुनाना होगा कि हम कुछ बाउंड्री लगाएंगे. गेंद के साथ स्पष्ट योजनाएँ होना महत्वपूर्ण है. मैदान में अद्भुत माहौल था, यहां खेलने में मजा आया. हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस को 31 रनों से हराकर IPL 2024 की पहली जीत हासिल की, हालाँकि मुंबई इंडियंस ने आईपीएल इतिहास के सबसे बड़े लक्ष्य को हासिल करने के लिए हर संभव प्रयास करते दिखी.

Featured Video Of The Day
NDTV Xplainer: अगर आपके Bank Locker में सेंध लग गई तो कितने नुक़सान की भरपाई होगी?