श्रीसंत ने चुनी IPL 2023 की 'टीम ऑफ टूर्नामेंट', दो खिलाड़ियों को लेकर हुए कंफ्यूज

Sreesanth IPL 2023: भारत के पूर्व गेंदबाज श्रीसंत ने आईपीएल 2023 के समाप्त होने के बाद टीम ऑफ द टूर्नामेंट चुना है. जिसमें श्रीसंत ने 11 अहम खिलाड़ियों को अपने पसंद से चुनाव किया है

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
श्रीसंत ने चुनी आईपीएल 2023 की टीम ऑफ द टूर्नामेंट

Sreesanth IPL 2023: भारत के पूर्व गेंदबाज श्रीसंत ने आईपीएल 2023 के समाप्त होने के बाद टीम ऑफ द टूर्नामेंट चुना है. जिसमें श्रीसंत ने 11 अहम खिलाड़ियों को अपने पसंद से चुनाव किया है. NDTV से मैसेज के जरिए बात करते हुए श्रीसंत ने अपनी राय दी और टीम ऑफ टूर्नामेंट का ऐलान किया है. श्रीसंत ने ओपनर के तौर पर यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल को जगह दी है. बता दें कि दोनों बल्लेबाजों ने इस टूर्नामेंट में शानदार परफॉर्मेंस किया था. गिल आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं तो वहीं जायसवाल ने 14 मैच में 625 रन बनाए.

वहीं, नंबर 3 पर श्रीसंत ने विराट कोहली को रखा है, इस  सीजन कोहली ने 2 शतक भी लगाए थे. 2016 के बाद पहली बार कोहली उसी अंदाज में खेलते नजर आए जिस अंदाज में उन्होंने साल 2016 का आईपीएल खेला था. इसेक अलावा श्रीसंत ने सबको चौंकाते हुए अपनी इस टीम में रहाणे को भी जगह दी है. दरअसल, रहाणे ने इस बार अपनी बल्लेबाजी से हर किसी को चौंका दिया था. रहाणे ने इस पूरे टूर्नामेंट में 172.49 की स्ट्राइक रेट से रन बनाकर गेंदबाजों की खूब धुनाई की है. इस सीजन रहाणे के नाम 14 मैच में 326 रन दर्ज रहा. इसके अलावा श्रीसंत दो खिलाड़ियों को लेकर कंफ्यूज रहे. 

हार्दिक पंड्या और ऋतुराज को लेकर श्रीसंत कंफ्यूज रहे और दोनों में से किसी एक को इस टीम में रखने की बात कही. इसके अलावा श्रीसंत ने धोनी (MS Dhoni) को इस टीम का कप्तान बनाया है. धोनी की कप्तानी में सीएसके ने 5 बार आईपीएल का खिताब जीतकर धमाका कर दिया है. 

Advertisement

वहीं, श्रीसंत ने रविंद्र जडेजा को ऑलराउंड के तौर पर टीम में जगह की है, तो इस खास टीम में राशिद खान भी अपनी जगह बना पाने में सफल रहे हैं. इसके अलावा श्रीसंत ने खुद के द्वारा चुनी गई 'टीम ऑफ द टूर्नामेंट' में 3 तेज गेंदबाजों को जगह दी है. श्रीसंत ने मोहम्मद शमी, सिराज और मोहित शर्मा को इस टीम में शामिल किया है. बता दें कि शमी इस साल सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे और पर्पल कैप का खिताब जीतने में सफल रहे. 

Advertisement

विदेशी खिलाड़ी में केवल राशिद खान को जगह

श्रीसंत ने विदेशी खिलाड़ियों पर ज्यादा भरोसा नहीं जताया है और सिर्फ राशिद खान को ही जगह दी है. वैसे, इस सीजन फाफ डुप्लेसी, कैमरून ग्रीन जैसे विदेशी खिलाड़ियों ने अच्छा परफॉर्मेंस किया था, उन खिलाड़ियों को जगह नहीं मिली है. 

Advertisement

श्रीसंत के द्वारा चुनी गई टीम ऑफ द टूर्नामेंट

1. यशस्वी जायसवाल
2. शुभमन गिल
3. विराट कोहली
4. अजिंक्य रहाणे
5. ऋतुराज गायकवाड़/ हार्दिक पंड्या
6. एमएस धोनी (कप्तान)
7. रवींद्र जडेजा
8. राशिद खान
9. मोहम्मद शमी
10. मोहम्मद सिराज
11. मोहित शर्मा

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* आखिरी बॉल पर CSK की जीत देख होश खो बैठा फैन, दरवाज़ा तोड़ जश्न हुआ वायरल, Video
* WTC Final 2023: भारत में कितने बजे से देख पाएंगे IND -AUS के बीच का फाइनल, पूरी टीम, लाइव टेलीकास्ट और कौन होगा अंपायर, जानें सबकुछ

Featured Video Of The Day
Varanasi Gangrape Case: PM Modi की सख्ती के बाद DCP Chandrakant Meena पर गिरी गाज | UP News