WTC Final मुकाबले पर बोले गावस्कर, कहा- इन दो खिलाड़ियों को एक साथ प्लेइंग XI में रखना होगा

WTC Final: महान सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) का मानना है कि साउथम्पटन की भीषण गर्मी में न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल  (WTC Final) में भारतीय टीम में रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और रविचंद्रन अश्विन (Ashwin) दोनों को उतारा जा सकता है

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
गावस्कर को उम्मीद, अश्विन और जडेजा एक साथ खेलेंगे WTC Final

WTC Final: महान सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) का मानना है कि साउथम्पटन की भीषण गर्मी में न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल  (WTC Final) में भारतीय टीम में रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और रविचंद्रन अश्विन (Ashwin) दोनों को उतारा जा सकता है क्योंकि पिच धीरे धीरे सूखने के बाद स्पिनरों की मदद करेगी. गावस्कर 18 जून से शुरू हो रहे मैच की कमेंट्री पैनल का हिस्सा हैं और इस समय साउथम्पटन में हैं. उन्होंने पीटीआई को दिये इंटरव्यू में कहा ,‘‘ साउथम्पटन में पिछले कुछ दिनों से भीषण गर्मी पड़ रही है. ऐसे में पिच सूखी होगी और स्पिनरों की मदद करेगी लिहाजा अश्विन और जडेजा दोनों खेल सकते हैं. साउथम्पटन में अधिकतम तापमान पिछले कुछ दिन से 25 डिग्री सेल्सियस से ऊपर है लेकिन गुरूवार को बारिश का अनुमान है. गावस्कर ने कहा कि सिर्फ गेंदबाजी ही नहीं बल्कि हरफनमौला काबिलियत के दम पर भारतीय टीम में इस तरह के अहम मैच से पहले संतुलन नजर आ रहा है.

WTC Final: टीम में नहीं चुने गए केएल राहुल, तो अथिया शेट्टी ने शेयर की तस्वीर, पोस्ट किया एकजैसा कैप्शन..'

उन्होंने कहा ,‘‘ अश्विन और जडेजा बल्लेबाजी को भी गहराई देते हैं और गेंदबाजी में संतुलन लाते हैं. इंग्लैंड के खिलाफ बाद में होने वाली श्रृंखला में बहुत कुछ मौसम और पिच पर निर्भर करेगा. इंग्लैंड को श्रृंखला में हराने के बाद न्यूजीलैंड के हौसले बुलंद है लेकिन गावस्कर का मानना है कि अभ्यास मैच नहीं मिलने के बावजूद भारतीय टीम की तैयारी भी मजबूत है. उन्होंने कहा ,‘‘ आजकल दौरों पर एक या दो अभ्यास मैच होते हैं. भारतीय खिलाड़ियों ने आपस में अभ्यास मैच खेले. टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण है और अधिकांश खिलाड़ी कई बार इंग्लैंड का दौरा कर चुके हैं । उन्हें हालात की जानकारी है.' अश्विन इस दौरे पर अपने अनुभव से अहम भूमिका निभायेंगे और गावस्कर का मानना है कि तमिलनाडु के इस स्पिनर को गेंदबाजी करते देखना उतना ही शानदार अनुभव है जितना ईरापल्ली प्रसन्ना या हरभजन सिंह को देखना.

Advertisement

उन्होंने कहा ,‘‘ ये सभी शानदार गेंदबाज है. प्रसन्ना को चतुर लोमड़ी कहा जाता था क्योंकि वह बल्लेबाजों को खराब शॉट खेलने के लिये उकसाने में माहिर थे. हरभजन सिंह भी चतुराई से विविधता लाते थे और उनके पास दूसरा भी था. ''गावस्कर ने कहा ,‘‘ अश्विन के पास यह सब है और उसने इसमें फ्लिकर या कैरम बॉल भी जोड़ ली है जो वाकई शानदार है,'' कप्तान विराट कोहली ने 2018 के इंग्लैंड दौरे पर शानदार प्रदर्शन किया था लेकिन बाकी बल्लेबाज सीम और स्विंग के सामने लगातार अच्छा नहीं खेल सके हैं.

Advertisement

वेस्टइंडीज दौरे के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान, एक नहीं बल्कि 7 स्टार खिलाड़ी बाहर, देखें पूरी लिस्ट

Advertisement

कोहली की सफलता के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा ,‘‘ वनडे क्रिकेट के प्रभाव के कारण कई बार बल्लेबाज उछाल लेती गेंद को खेलने के चक्कर में पड़ जाते हैं. जहां गेंद स्विंग नहीं लेती, वहां चल जाता है लेकिन इंग्लैंड में गेंद स्विंग लेती है और शरीर के पास खेलना जरूरी है.'' उन्होंने कहा ,‘‘ विराट कोहली सपाट पिचों पर ऐन मौके तक गेंद के आने का इंतजार करते हैं. यही वजह है कि हर तरह की पिच पर वह कामयाब हैं. इंग्लैंड के खिलाफ भारत में श्रृंखला में वह शतक नहीं बना सके लेकिन 60 रन की पारी से दिखा दिया कि स्पिन गेंदबाजी को कैसे खेलना है. वह गेंद को सूंघ लेता था और यह महान बल्लेबाज की निशानी है.

Advertisement

PSL में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान से भिड़ गए शाहीन अफरीदी, लाइव मैच में हुई तू-तू-मैं-मैं- Video

गावस्कर ने यकीन जताया कि रोहित शर्मा इंग्लैंड में उस फॉर्म को दोहराने में कामयाब रहेंगे जो 2019 में सीमित ओवरों की श्रृंखला में दिखाया था. इसके अलावा विश्व कप के पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ साउथम्पटन में ही उन्होंने कठिन हालात में शतक बनाया था जिससे उनका हौसला बढेगा. उन्होंने कहा ,‘‘ दो साल पहले इंग्लैंड में विश्व कप में रोहित ने पांच शतक बनाये थे. इस पिच पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शतक बनाया था. अब उसके पास अधिक अनुभव है तो मुझे यकीन है कि वह उस फॉर्म को दोहरायेगा.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Gyanwapi Case: हिंदू पक्ष की याचिका पर सुनवाई के बाद Supreme Court ने मुस्लिम पक्ष को दिया नोटिस