SA vs NZ,2nd Semi-Final : लाहौर की पिच क्या असर दिखाएगी, बारिश की वजह से मैच रद्द हुआ तो क्या होगा? जानें सबकुछ

SA vs NZ, 2nd Semi-Final, Preview: लाहौर पहुंचेगा जहां दूसरे सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका का सामना न्यूजीलैंड के खिलाफ होगा

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
SA vs NZ, 2nd Semi-Final, Match Prediction:

South Africa vs New Zealand, 2nd Semi-Final : बुधवार को एक बार फिर कारवां पाकिस्तान के लाहौर पहुंचेगा जहां दूसरे सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका का सामना न्यूजीलैंड के खिलाफ होगा. साउथ अफ्रीका जहां ग्रुप बी में टेबल टॉपर रही थी तो ग्रुप ए न्यूजीलैंड दूसरे स्थान पर थी. साउथ अफ्रीका ने तो तीन दिनों में कराची से दुबई और फिर दुबई से लाहौर की यात्रा की है.  दरअसल, पहला सेमीफाइनल दुबई में होना था और ये तय नहीं था कि भारत के सामने ऑस्ट्रेलिया होगा या फिर साउथ अफ्रीका अगर भारत नंबर-2 पर रहता तो फिर उनका सामना साउथ अफ्रीका से होता लिहाजा ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका दोनों ही टीम दुबई पहुंच गई थीं. लेकिन जब ये तय हुआ कि भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा तो वापस दक्षिण अफ्रीका दुबई से लाहौर के लिए रवाना हो गई.

साउथ अफ्रीका ने इस प्रतियोगिता में अब तक अफगानिस्तान और इंग्लैंड को हराया है जबकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया था. दूसरी तरफ न्यूजीलैंड ने अब तक पाकिस्तान और बांग्लादेश को शिकस्त दी थी जबकि भारत के खिलाफ उन्हें हार मिली थी.

 किसमें कितना है दम (SA vs NZ Head to Head in ICC ODI Evenets)

आईसीसी टूर्नामेंट में अब तक साउथ अफ्रीका ने नॉक-आउट में न्यूजीलैंड को नहीं हराया है. साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच अब तक 11 बार आईसीसी वनडे टूर्नामेंट में टक्कर हुई है, जहां 7 बार न्यूजीलैंड को जीत मिली है तो 4 बार  साउथ अफ्रीका विजेता रहा है, बात अगर चैंपियंस ट्रॉफ़ी की करें तो यहां हिसाब बराबर है - 2006 चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड को जीत मिली थी तो 2009 में दक्षिण अफ्रीका जीता था. 

Advertisement

लेकिन जब बात आईसीसी वनडे टूर्नामेंट के नॉकआउट मुकाबलों की आती है तो यहां न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी है. आईसीसी वनडे विश्व कप में दो बार इन दोनों टीमों की भिड़ंत नॉक-आउट मुकाबलों में हुई है, जहां पहली बार 2011 क्वार्टरफाइनल में न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को 49 रन से हराया था। तो 2015 वनडे विश्व कप के सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका  को रोमांचक मुकाबले में न्यूजीलैंड से छह विकेट से हार मिली थी. 

Advertisement

लाहौर की पिच का पेंच (Gaddafi Stadium, Lahore  pitch report)

भले ही साउथ अफ्रीका को तीन दिनों में कराची से दुबई और फिर दुबई से लाहौर की यात्रा करनी पड़ी हो लेकिन यहां खेलना उन्हें पसंद होगा। इसकी वजह है लाहौर की पाटा पिच जो बल्लेबाजों के लिए जन्नत से कम नहीं, साउथ अफ्रीका की मजबूत और शक्तिशाली बैटिंग लाइन अप इस पर उन्हें प्रबल दावेदार बनाती है. 

Advertisement

लाहौर में ही इस प्रतियोगिता के इतिहास का सबसे बड़ा चेज देखने को मिला था जब इंग्लैंड के 351 रनों के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 356 बना डाले थे. न्यूजीलैंड भी खुश होगी कि लाहौर की पिच उनके बल्लेबाजों के लिए ज्यादा अनुकूल है. टॉस का महत्व यहां इसलिए बढ़ जाता है क्योंकि शाम के बाद शबनम की उम्मीद रहती है और अगर शबनम आई तो फिर गेंदबाजों का परेशान होना स्वाभाविक है.

Advertisement

लाहौर  में मौसम कैसा रहेगा (Lahore  pitch report Lahore  weather forecast)

पाकिस्तान में खेले गए मैचों में बारिश का संकट रहा है लेकिन इस मैच में बारिश की संभावना कम जताई गई है.  यहां बारिश की संभावना न के बराबर है. दिन में तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान लगाया गया है. वातावरण में 47% नमी रहेगी. वहीं हवा 19 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की संभावना है. 

संभावित साउथ अफ्रीका प्लेइंग XI (South Africa Probable XI)

एडन मारक्रम की चोट को लेकर अब तक तस्वीर साफ नहीं है कि वह मैच से पहले फिट हो पाएंगे या नहीं। उनके कवर के तौर पर जॉर्ज लिंडे को शामिल किया गया है। हालांकि साउथ अफ्रीका के कप्तान तेम्बा बावुमा और टोनी डी जॉर्जी अब पूरी तरह से फिट हैं।

रायन रिकलटन, तेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वान दर दुसें, एडन मारक्रम/ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को यानसन, वियान मुल्डर, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी एन्गिडी

संभावित न्यूज़ीलेंड XI (New Zealand Probable XI)

विल यंग, रचिन रविंद्र, केन विलियमसन, डैरिल मिचेल, टॉम लेथम, ग्लेन फ़िलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सैंटनर (कप्तान), काइल जेमीसन, मैट हेनरी, विलियम ओ'रुर्क

बारिश की वजह से मैच रद्द हुआ तो क्या होगा (What will happen if the match is cancelled due to rain)

बता दें कि आईसीसी ने सेमीफाइल और फाइनल के लिए रिजर्व डे रखा है. ऐसे में यदि मैच के दौरान बारिश आती है  और पूरी तरह से मैच नहीं हो पाता है तो फिर मैच रिजर्व डे पर वहीं से शुरू होगा, जहां बारिश के कारण मैच को रोका गया था. अगर रिजर्व डे के दिन भी बारिश होती है और मैच को रद्द करना होगा तो फिर ग्रुप स्टेज में टॉप पर रहने वाली टीम फाइनल में क्वालीफाई करेगी. यानी बारिश ने मैच का मजा बिगाड़ा तो ग्रुप बी में टॉप पर रहने वाली टीम यानी साउथ अफ्रीका को प्वाइंट्स टेबल के आधार पर फाइनल खेलने का मौका मिलेगा. लेकिन आईसीसी हर संभव कोशिश करेगी कि दोनों टीमें मैच में कम से कम 25-25 ओवर खेल सके जिससे डकवर्थ लुईस नियमके तहत मैच का परिणाम निकाला जा सके.

Featured Video Of The Day
World Sleep Day 2025: क्यों उड़ी हुई है हिंदुस्तान की नींद? | NDTV India
Topics mentioned in this article