भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच बोलैंड बैंक पार्क, पार्ल में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

विज्ञापन
Read Time: 12 mins
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका लेटेस्ट स्कोर

9.6 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने रोका|

9.5 ओवर (1 रन) बैकफुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिला|

9.4 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रहकर ब्लॉक किया| सिंगल का मौका बन गया|

9.3 ओवर (2 रन) पटकी हुई गेंद को मिड विकेट की दिशा में उड़ाकर खेला, 2 रन मिल गया|

9.2 ओवर (0 रन) बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|

9.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला|

8.6 ओवर (0 रन) एलबीडबल्यू की बड़ी अपील, अम्पायर ने नकारा| गुड लेंथ की गेंद को डिफेंड करने गए| बल्ले पर नहीं आई गेंद अतरिक्त उछाल के साथ पैड्स को जा लगी, गेंदबाज़ द्वारा अपील हुई लेकिन उसे अम्पायर ने मना किया|

8.5 ओवर (1 रन) क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

8.4 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए|

8.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|

8.2 ओवर (0 रन) फ्री हिट का फ़ायदा नहीं उठा सके डी कॉक यहाँ पर| फुल टॉस गेंद को मिड ऑन की ओर खेला, फील्डर ने कैच पकड़ा लेकिन फ्री हिट के कारण आउट नहीं करार दिए गए बल्लेबाज़ यहाँ पर|

8.2 ओवर (1 रन) नो बॉल!! अगली गेंद फ्री हिट होगी!!! ओवर स्टेप कर बैठे गेंदबाज़ जिसके बाद अम्पायर ने नो करार दिया| लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को खेलने गए बल्लेबाज़| गेंद कीपर के पास गई जहाँ से पंत ने कैच आउट की अपील किया, लेकिन अम्पायर ने नॉट आउट भी कहा साथ में एक हाथ उठाकर नो बॉल भी बताया|

8.1 ओवर (1 रन) विकेट लाइन की गेंद को डिफेंड करने गए| बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर गेंद फाइन लेग की ओर गई जहाँ से एक रन मिला|

गेंदबाज़ी में बदलाव, शार्दुल ठाकुर को थमाई गई बॉल...

7.6 ओवर (2 रन) बैकफुट से गेंद को पंच करते हुए दो रन लिया|

7.5 ओवर (1 रन) मिड ऑन की ओर खेलकर सिंगल लिया|

7.4 ओवर (0 रन) आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|

7.3 ओवर (1 रन) फ्लिक किया और स्क्वायर लेग से सिंगल हासिल गया|

7.2 ओवर (1 रन) पुश किया गेंद को और सिंगल हासिल किया|

7.1 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने रोकना सही समझा|

6.6 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को शॉर्ट मिड विकेट की ओर खेलकर सिंगल हासिल किया|

6.5 ओवर (0 रन) बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|

6.4 ओवर (0 रन) शॉटपिच गेंद को बल्लेबाज़ ने रोका|

6.3 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने डिफेंड किया|

6.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|

6.1 ओवर (1 रन) बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

5.6 ओवर (0 रन) नॉट आउट!!! बाल बाल बचे यहाँ पर बवुमा!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को डिफेंड करने गए| बल्ले का बाहरी किनारा लेकर कीपर के हाथ में गई बॉल, कैच आउट की हुई अपील, अम्पायर ने लिया थर्ड अम्पायर का सहारा| रिप्ले में देखने के बाद थर्ड अम्पायर ने बताया कि गेंद एक टप्पा खाकर कीपर के हाथ में गई थी| नॉट आउट आया अम्पायर का फ़ैसला|

5.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, गेंदबाज़ की तरफ खेला गया शॉट जिसे रोक दिया गया|

5.4 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद को डिफेंड करने गए| बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर पैड्स को जा लगी|

5.3 ओवर (1 रन) क्रीज़ में रह कर फाइन लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

5.2 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को डिफेंड करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|

5.1 ओवर (0 रन) पॉइंट की ओर गेंद को बल्लेनाज़ ने खेला, फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं मिल पाया|

मैच रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
Gujarat Fire News: गुजरात में एक राइस मिल के गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल की कई गाड़ियां मौके पर