भारतीय सेना ने श्रीलंका के कैंडी जिले में केवल एक दिन में सौ फीट लंबा बेली ब्रिज बनाया है नया पुल सेंट्रल प्रांत को उवा प्रांत से जोड़ता है, इससे आम लोगों को काफी राहत हुई है सेना ने खराब मौसम में पुल के साथ सड़क निर्माण भी किया, जिससे राहत सामग्री की आपूर्ति सुगम हुई