साल 2025 में मुंबई पुलिस ने फर्जी धमकी भरे कॉल, ई-मेल और सोशल मीडिया मैसेजों की संख्या में तेजी दर्ज की 2025 में कुल धमकी भरे मामलों में दस फोन कॉल, छह ई-मेल और चार सोशल मीडिया मैसेज शामिल थे धमकी देने वालों में मानसिक रूप से अस्थिर और शराब के नशे में कॉल करने वाले भी पाए गए