South Africa vs India, 1st Test Weather Forecast Day 1: भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच पहला टेस्ट मैच (Boxing Day Test) सेंचुरियन में खेला जाएगा. बता दें कि सेंचुरियन मे ंकुछ दिन पहले से काफी बारिश हो रही है. ऐसे में क्या पहले टेस्ट मैच के पहले दिन बारिश के कारण मैच का मजा किरकिरा होगा. इसको लेकर अपडेट सामने आया है. बता दें कि Accuweather के अनुसार मंगलवार को बारिश की 96 प्रतिशत संभावना और तूफान की 38 प्रतिशत संभावना है. वेबसाइट के अनुसार, ''आजके दिन बादल छाए रहेंगे और बारिश भी होते रहेगी. सेंचुरियन में स्थानीय समयानुसार सुबह 7 से 9 बजे के बीच गरज के साथ बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई है, इसके बाद दोपहर में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है. ऐसे में पहले टेस्ट मैच के पहले दिन बारिश के कारण मैच में खलल पड़ सकता है.
यह भी पढ़ें: IND vs SA: सरफराज के आतिशी शतक ने दिखाया असर, टीम प्रबंधन ने लिया यह फैसला
वर्ल्ड कप के बाद रोहित और कोहली पहली बार होंगे मैदान पर
बता दें कि वर्ल्ड कप के बाद पहली बार रोहित औऱ कोहली मैदान पर होंगे. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तहत यह सीरीज भारत के लिए काफी अहम होने वाला है. इससे पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारत ने 2-0 से जीत हासिल की है. जिसके कारण विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में भारतीय टीम पहले नंबर पर है. ऐसे में इस सीरीज में बेहतर खेल दिखाकर भारतीय टीम सीरीज को जीतने की कोशिश करेगी. भारत साउथ अफ्रीका में एक भी टेस्ट सीरीज नहीं जीत सका है. ऐसे में रोहित एंड कंपनी के लिए यह टेस्ट सीरीज काफी अहम होने वाला है.
यह भी पढ़ें: SA vs IND 1st Test: 'इस वजह से भारत को दो स्पिनरों के साथ खेलना चाहिए', भज्जी ने भारतीय XI से इस खिलाड़ी को रखा बाहर
इतिहास रचना चाहते हैं रोहित शर्मा ने कहा
साउथ अफ्रीका में 1992 में पहली टेस्ट सीरीज के बाद से भारत को यहां कभी सफलता नहीं मिली है. वह चाहते हैं कि उनकी टीम दक्षिण अफ्रीका में श्रृंखला जीतने वाली पहली भारतीय टीम बने. भारतीय टीम मंगलवार से यहां साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैच की सीरीज खेलेगी. रोहित ने मैच की पूर्व संध्या पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कहा, "बतौर टीम हम जहां हैं, इस लिहाज से ये बहुत महत्वपूर्ण मैच हैं। अगर पीछे मुड़कर देखें तो हमने यहां कभी भी कोई सीरीज नहीं जीती है, यह हमारे लिए यहां अच्छा प्रदर्शन करने का एक बड़ा मौका है. उन्होंने कहा, "हम पिछली दो बार जब यहां के दौरे पर आये थे तो हम काफी करीब पहुंच गये थे. लेकिन फिर से हम बहुत आत्मविश्वास के साथ यहां आए हैं और वो हासिल करने की कोशिश करेंगे जो दुनिया के इस हिस्से में किसी भारतीय टीम ने कभी हासिल नहीं किया है."