WTC Final 2023-25: लॉर्ड्स के मैदान पर कुछ ऐसा है ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड?

South Africa vs Australia, WTC Final 2023-25: लॉर्ड्स के मैदान पर ऑस्ट्रेलियाई टीम का प्रदर्शन शानदार है. कंगारू टीम ने यहां 2000 के बाद से अबतक आठ टेस्ट खेले हैं, जिसमें पांच मैच उसने अपने नाम किए हैं, जबकि दो गंवाए हैं. एक मैच ड्रॉ रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
WTC Final 2023-25: लॉर्ड्स के मैदान पर कुछ ऐसा है ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड?
Australia Cricket Team

South Africa vs Australia, WTC Final 2023-25: ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच बुधवार (11 जून) से लॉर्ड्स में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की शुरुआत होने जा रही है. एक ओर यहां दक्षिण अफ्रीका का प्रदर्शन शानदार रहा है, तो दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया ने भी इस मैदान पर अपना जलवा बिखेरा है. साल 2000 से लेकर अब तक ऑस्ट्रेलिया ने लॉर्ड्स में आठ टेस्ट खेले हैं, जिसमें पांच मैच उसने अपने नाम किए, जबकि दो गंवाए. एक मैच ड्रॉ भी रहा.

ऑस्ट्रेलिया ने जुलाई 2001 में यहां इंग्लैंड के खिलाफ आठ विकेट से जीत दर्ज की थी. इसके बाद उसने जुलाई 2005 में इंग्लैंड को 239 रनों से रौंदा. जुलाई 2009 में इंग्लैंड ने बैक-टू-बैक हार का बदला लेते हुए ऑस्ट्रेलिया को लॉर्ड्स में 115 रन से मात दी.

जुलाई 2010 में ऑस्ट्रेलियाई टीम एक बार फिर इस मैदान पर उतरी, लेकिन विपक्षी टीम इस बार बदली थी. ये मैच पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच था, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 150 रन से जीता. 

Advertisement

जुलाई 2013 में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ 347 रन से मैच अपने नाम किया. जुलाई 2015 में एक बार फिर इस मैदान पर इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आमने-सामने थीं. इस मुकाबले को ऑस्ट्रेलिया ने 405 रन से जीता.

Advertisement

अगस्त 2019 में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीमों की भिड़ंत यहां हुई, लेकिन ये मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ. जुलाई 2023 में खेले गए एक अन्य मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के विरुद्ध 43 रन के अंतर से जीत दर्ज की.

Advertisement

अगर, दक्षिण अफ्रीका टीम के प्रदर्शन को देखा जाए, तो उसने साल 2000 से अब तक लॉर्ड्स के मैदान पर कुल पांच मैच खेले हैं. इस दौरान दक्षिण अफ्रीकी टीम ने तीन मुकाबले जीते, जबकि एक मैच हारा. एक मैच ड्रॉ भी रहा है.

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट फॉर्मेट में हेड टू हेड रिकॉर्ड को देखें, तो दोनों टीमें 101 मुकाबलों में भिड़ चुकी हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 54 मुकाबले अपने नाम किए. दक्षिण अफ्रीकी टीम ने 26 मैच जीते. 21 मुकाबले ड्रॉ रहे.

यह भी पढ़ें- WTC Final: विराट कोहली का रिकॉर्ड ध्वस्त करेंगे ट्रेविस हेड! फाइनल मुकाबले में इन दिग्गजों के पास इतिहास रचने का मौका

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack पर PM Modi की BRICS में हुंकार: आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक एकजुटता की मांग
Topics mentioned in this article