भारत-साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज से पहले झटका, यह दिग्गज तेज गेंदबाज हुआ बाहर

SA vs IND ODI: भारत के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले साउथ अफ्रीकी बोर्ड ने बड़ा फैसला करते हुए दिग्गज तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा (Kagiso Rabada) को रिलीज कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
कागिसो रबाडा वनडे सीरीज नहीं खेलेंगे
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • कागिसो रबाडा नहीं खेलेंगे वनडे सीरीज
  • वर्कलोड के चलते दिया गया आराम
  • 19 जनवरी को खेला जाएगा पहला वनडे मैच
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

SA vs IND ODI: भारत के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले साउथ अफ्रीकी बोर्ड ने बड़ा फैसला करते हुए दिग्गज तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा (Kagiso Rabada) को रिलीज कर दिया है. साउथ अफ्रीकी बोर्ड ने वर्कलोड को देखते हुए रबाडा को भारत के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर रखने का फैसला किया है. साउथ अफ्रीकी टीम को अगले महीने न्यूजीलैंड के दौरे पर जाना है. न्यूजीलैंड के खिलाफ अहम सीरीज को देखते हुए अफ्रीकी बोर्ड ने राबाडा को आराम देने का फैसला किया.  मेजबान ने रबाडा के रिप्लेसमेंट का ऐलान तो नहीं किया लेकिन स्पिनर जॉर्ज लिंडे को वनडे टीम में रखा गया है. जो टेस्ट सीरीज में साउथ अफ्रीकी टीम का हिस्सा थे.  

पहले वनडे के लिए वसीम जाफर ने चुनी भारतीय प्लेइंग XI, इन दो खिलाड़ियों को लेकर हुए कंफ्यूज

रबाडा भारत के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे, रबाडा की गेंदबाजी परफॉर्मेंस के कारण ही मेजबान टीम ने टेस्ट सीरीज 2-1 से जीता था,  रबाडा ने 19.05 की औसत से 20 विकेट चटकाए थे.

भारत और साउथ के बीच पहला वनडे मैच 19 जनवरी को खेला जाने वाला है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत की टीम को 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है. सीरीज का आखिरी मैच 23 जनवरी को खेला जाएगा. 

मोहम्मद अजहरुद्दीन ने बताया, किसे बनाया जाना चाहिए भारत का अगला टेस्ट कप्तान

भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए अपडेटेड साउथ अफ्रीकी टीम
टेम्बा बावुमा (कप्तान), केशव महाराज (उप-कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), जुबैर हमजा, मार्को जानसेन, जेनमैन मालन, सिसांडा मगला, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, वेन पार्नेल, एंडिले फेहलुकवेओ, ड्वेन प्रिटोरियस, जॉर्ज लिंडे, तबरेज़ शम्सी, रासी वैन डेर डूसन, काइल वेरेने.

अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली के लिए लिखा इमोशनल पोस्‍ट.

Featured Video Of The Day
CM Yogi Magh Mela Visit: प्रयागराज की पावन धरती पर सीएम योगी, संगम पर स्नान और पूजा अर्चना | UP News
Topics mentioned in this article