दक्षिण अफ्रीका ने रच दिया इतिहास, 148 सालों के टेस्ट इतिहास में ऐसा करने वाली तीसरी टीम

Most consecutive wins in Tests: दक्षिण अफ्रीका ने जिम्बाब्वे को दूसरे टेस्ट मैच में एक पारी और 236 रनों से हराकर सीरीज 2-0 से अपने नाम की. यह आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन की यह लगातार 10वीं टेस्ट जीत है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
South Africa vs Zimbabwe: दक्षिण अफ्रीका ने रच दिया इतिहास
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • दक्षिण अफ्रीका ने कार्यवाहक कप्तान वियान मुल्डर की नाबाद 367 रनों की पारी की मदद से जिम्बाब्वे को दूसरे टेस्ट में एक पारी और 236 रनों से हराया.
  • टेस्ट क्रिकेट के 148 साल के इतिहास में दक्षिण अफ्रीका लगातार 10 या उससे अधिक टेस्ट जीत हासिल करने वाली तीसरी टीम है टीम है.
  • जिम्बाब्वे पहली पारी में 170 रन पर और दूसरी पारी में 220 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. अफ्रीकी टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 626 रन बनाकर पारी घोषित की थी.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

कार्यवाहक कप्तान वियान मुल्डर की 367 रनों की पारी की बदौलत, विश्व चैंपियन दक्षिण अफ्रीका ने जिम्बाब्वे को दूसरे टेस्ट मैच में एक पारी और 236 रनों से हराकर सीरीज 2-0 से अपने नाम की. जिम्बाब्वे के लिए दक्षिण अफ्रीका के पहाड़ जैसे स्कोर को पीछा कर पाना काफी कठिन रहा. इस जीत के साथ ही दक्षिण अफ्रीका ने टेस्ट इतिहास में वो कारनामा कर दिखाया है जो इससे पहले केवल ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज ही कर पाए हैं. वियान मुल्डर की नाबाद 367 रनों की पारी के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 626 रन बनाकर पारी घोषित की. इसके बाद जिम्बाब्वे पहली पारी में 170 रनों पर ढेर हो गई. जिम्बाब्वे को फॉलो ऑन मिला. जिम्बाब्वे दूसरी पारी में 220 रन ही बना पाई.

148 सालों में ऐसा कारनामा करने वाली तीसरी टीम बनी अफ्रीका

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन दक्षिण अफ्रीका की यह लगातार 10वीं टेस्ट जीत है. ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बाद टेस्ट क्रिकेट के 148 सालों के इतिहास में दक्षिण अफ्रीका ऐसी तीसरी टीम है, जिसने क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में लगातार 10 या उससे अधिक मैच जीतने का कारनामा किया है. 

लगातार सबसे अधिक टेस्ट मैच जीतने का वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम है, जिसने 1999 से 2001 के बीच 16 मुकाबले जीते थे. दूसरे स्थान पर भी ऑस्ट्रेलिया ही है, जब उसने रिकी पोटिंग की अगुवाई में 2005 से 2008 के बीच लगातार 16 टेस्ट जीत थे. तीसरे स्थान पर वेस्टइंडीज है. वेस्टइंडीज ने 1984 में लगातार 11 टेस्ट जीतने में सफलता पाई थी. इस लिस्ट में अब दक्षिण अफ्रीका तीसरे स्थान पर आ गई है. 

Advertisement

टेस्ट मैचों में लगातार सबसे ज़्यादा जीत

  • 16 - ऑस्ट्रेलिया (1999 - 2001)
  • 16 - ऑस्ट्रेलिया (2005 - 2008)
  • 11 - वेस्टइंडीज (1984)
  • 10 - दक्षिण अफ्रीका (2024 - 2025)*
  • 9 - श्रीलंका (2001 - 2002)
  • 9 - दक्षिण अफ्रीका (2002 - 2003)

जिम्बाब्वे के बल्लेबाजों का सरेंडर

तीसरे दिन की शुरुआत में जिम्बाब्वे के बल्लेबाजों ने थोड़ा संभलकर खेलना शुरू किया. लेकिन, दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों के सामने जिम्बाब्वे के बल्लेबाज ज्यादा देर तक क्रीज पर टिक नहीं पाए. दक्षिण अफ्रीका के लिए खेल रहे गेंदबाज सेनुरन मुथुसामी ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए पहली पारी में चार विकेट चटकाए और दूसरी पारी में 3 विकेट लेकर टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया. 

Advertisement

जिम्बाब्वे के लिए बल्लेबाज ताकुदजवानाशे कैटानो ने 40 रनों की छोटी लेकिन अच्छी पारी खेली. वियान मुल्डर ने अनुभवी बल्लेबाज सीन विलियम्स को 11 रन पर आउट किया. कप्तान क्रेग एर्विन (49) रन की पारी खेलकर टीम को मैच में जिंदा रखा. लेकिन, दूसरी ओर से विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा. दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाजों ने जिम्बाब्वे की पूरी बैटिंग लाइनअप को ध्वस्त कर दिया. 10वें विकेट के लिए वेलिंगटन मासाकाद्जा (17 नाबाद) और तनाका चिवांगा (22) ने कुछ रन जरूर जोड़े. जिससे दर्शकों के बीच भी थोड़ी उत्सुकता बनी.

Advertisement

दक्षिण अफ्रीका के लिए यह टेस्ट मैच कई मायनों में यादगार रहा है. कार्यवाहक कप्तान के तौर पर वियान मुल्डर ने धमाकेदार 367 रन की पारी खेली. उनकी पारी के दौरान क्रिकेट प्रेमियों को लगने लगा था कि पूर्व क्रिकेटर ब्रायन लारा का 400 रन का रिकॉर्ड तोड़ेंगे. लेकिन, वियान मुल्डर ने अपनी पारी घोषित कर दी.

Advertisement

(आईएएनएस से इनपुट के साथ)

यह भी पढ़ें: "मैं उस जगह..." गुजरात के जूनागढ़ आना चाहते हैं पूर्व पाकिस्तानी कप्तान, जानें क्या है कारण

यह भी पढ़ें:  "जब उसे आगे बढ़कर..." एजबेस्टन की हार से बौखलाए पूर्व दिग्गज ने बेन स्टोक्स को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान

Featured Video Of The Day
Marathi Language Controversy पर दिन पर दिन क्यों बढ़ता जा रहा बवाल? | Kachehri With Shubhankar Mishra
Topics mentioned in this article