सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है और साथ ही तस्वीर के साथ उन्होंने अगले 3 जन्म तक वो क्या करना चाहते हैं उसके बारे में अपनी ख्वाहिश जाहिर की है. गांगुली ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी दिली ख्वाहिश का खुलासा किया. गांगुली ने भारतीय टीम की ओर खेलते हुए एक पुरानी तस्वीर शेयर की जिसमें वो नीली जर्सी में बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने लिखा है, 'काश मैं अगले तीन जन्मों के लिए ऐसा कर पाता'. यानि गांगुली अगले 3 जन्म कर भारत के लिए क्रिकेट खेलना चाहते हैं. गांगुली भारत के सफल कप्तानों में से एक रहे हैं. क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद गांगुली इस समय बीसीसीआई अध्यक्ष के तौर पर काम कर रहे हैं.
पिच पर गिरे हुए बल्लेबाज का गेंदबाज ने उड़ाया मजाक, मदद के नाम की ऐसी हरकत- Video
सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) बतौर क्रिकेटर और बीसीसीआई काफी सफल रहे. कप्तान के तौर पर गांगुली ने भारतीय क्रिकेट में झंडे गाड़े तो वहीं अब बीसीसीआई अध्यक्ष के तौर पर बढ़िया काम कर रहे हैं. सौरव गांगुली ने अपने करियर में 311 वनडे खेले और इस दौरान 11363 रन बनाने में सफल रहे. वनडे में पूर्व कप्तान ने 22 शतक और 72 अर्धशतक जमाने में सफल रहे. गांगुली ने अपने करियर में 100 विकेट लेने में सफलता हासिल की है.
कुछ समय पहले गांगुली सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भी भर्ती हुए थे, जहां उनकी एंजिलो प्लास्टी की गई थी. अब गांगुली पूरी तरह से फिट हैं और बीसीसीआई के तौर पर काम-काज पूरे मन से कर रहे है. कोरोना वायरस के कारण आईपीएल को स्थगित करना पड़ा है. गांगुली ने पहले ही एक बयान में कहा है कि, ऐसा हालात में आईपीएल को नहीं कराया जा सकता है. बीसीसीआई जल्द ही आने वाले टी-20 विश्व कप और बाकी बचे आईपीएल मैच को लेकर फैसला करने वाली है.