Rishabh Pant: "ये पारी आपको...",  पंत को लेकर सौरव गांगुली ने ऐसा रिएक्शन देकर लूटी महफिल

Sourav Ganguly reaction on rishabh , दिसंबर 2022 में कार दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने के बाद टूर्नामेंट से वापसी कर रहे पंत की 32 गेंद की अर्धशतकीय पारी आकर्षण का केंद्र रही जिसमें चार चौके और तीन छक्के जड़े थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
DC vs CSK, IPL 2024, गांगुली के रिएक्शन ने जीता दिल

Rishabh Pant: चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के खिलाफ मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC Rishabh Pant) के कप्तान ऋषभ पंत ने शानदार बल्लेबाजी की और 32 गेंद पर 51 रन की पारी खेली. अपनी पारी में पंत ने 4 चौके और 3 छक्के उड़ाए. पंत अपने पुराने वाले अंदाज में नजर आए. उनकी बल्लेबाजी ने फैन्स का दिल जीत लिया. इतना ही नहीं पंत की पारी को लेकर सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर रिेएक्ट किया है. गांगुली ने पोस्ट शेयर कर लिखा, "ऋषभ पंत आपने अच्छा खेला  .. आप इस पारी को जीवन भर याद रखेंगे .. आपने कई शानदार पारियां खेली हैं और आगे भी बेहतर पारी खेलेंगे लेकिन यह कहानी हमेशा आपके साथ रहेगी."

बता दें कि पंत ने जब अपना अर्धशतक भी पूरा किया था तो सौरव गांगुली और रिकी पोंटिंग डग आउट में खड़ा होकर ताली बजाते हुए नजर आए थे. पंत चोटिल होने के बाद  फिट होकर वापसी कर रहे थे. पिछले दो मैच में पंत ने रन जरूर बनाए थे लेकिन अपनी पारी को आगे ले जाने में असमर्थ रहे थे. लेकिन अब इस बार पंत ने अर्धशतकीय पारी खेलकर तहलका मचा दिया.  

Advertisement

दिसंबर 2022 में कार दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने के बाद टूर्नामेंट से वापसी कर रहे पंत की 32 गेंद की अर्धशतकीय पारी आकर्षण का केंद्र रही जिसमें चार चौके और तीन छक्के जड़े थे. लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीएसके को तेज गेंदबाज खलील अहमद (21 रन देकर दो विकेट) ने शुरूआती झटके दिये जिससे टीम उबर नहीं सकी और छह विकेट पर 171 रन ही बना सकी। यह सीएसके की इस सत्र में तीन मैच में यह पहली हार है. 

Advertisement

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Board 10th Result 2025: Anshu Kumari बनी State Topper, देखिए 489 अंक पाने वाली छात्रा की कहानी