भारतीय दिग्गज की ये कैसी ऑल टाइम वनडे प्लेइंग XI? 'दादा' से लेकर 'दीवार' तक हर कोई गायब

Piyush Chawla All Time India ODI Playing XI: पीयूष चावला ने भारत के पूर्व धुरंधरों और मौजूदा स्टार को मिलाकर अपनी ऑल टाइम वनडे प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया है. यहां उन्होंने कई दिग्गज क्रिकेटरों को अपनी टीम में जगह दी है. इसके अलावा कई स्टार क्रिकेटरों को नजरअंदाज किया है, जो इस प्रकार है-

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पीयूष चावला ने चुनी ऑल टाइम वनडे प्लेइंग XI

Piyush Chawla All Time India ODI Playing XI: हाल के दिनों में देश के कई दिग्गज क्रिकेटरों ने अपनी ऑल टाइम प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया है. इसी कड़ी में टीम इंडिया के वरिष्ठ स्पिनर पीयूष चावला ने भी भारत के पूर्व धुरंधरों और मौजूदा स्टार को मिलाकर अपनी ऑल टाइम वनडे प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया है. यहां उन्होंने कई दिग्गज क्रिकेटरों को अपनी टीम में जगह दी है. इसके अलावा कई स्टार क्रिकेटरों को नजरअंदाज किया है, जो इस प्रकार है-

पीयूष चावला की टीम में चुने गए स्टार क्रिकेटर 

35 वर्षीय स्पिनर ने अपनी टीम में सलामी बल्लेबाज के तौर पर सचिन तेंदुलकर और रोहित शर्मा का चुनाव किया है. इसके अलावा तीसरे क्रम पर उन्होंने विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को रखा है. चावला का यह चुनाव थोड़ा अटपटा नजर आता है. क्योंकि सहवाग भारतीय टीम के लिए अक्सर पारी का आगाज करते हुए नाजर आए थे. ऐसे में उन्हें वन डाउन पर रखना सोच से थोड़ा परे है. 

चावला ने मध्यक्रम में दिया इन धुरंधरों को मौका 

35 वर्षीय चावला ने अपनी टीम में मध्यक्रम की कमान सहवाग के साथ-साथ विराट कोहली, युवराज सिंह और एमएस धोनी के कंधो पर रखी है. इसके अलावा ऑलराउंडर खिलाड़ी के तौर पर उन्होंने पूर्व दिग्गज कप्तान कपिल देव को अपनी टीम में शामिल किया है. आपको बता दें कपिल की अगुवाई में भारतीय टीम साल 1983 में वर्ल्ड कप पर अपना कब्जा जमा चुकी है. 

Advertisement

चावला की टीम में ये चौकड़ी गेंदबाज 

पीयूष चावला ने अपनी टीम में 4 पेशेवर गेंदबाजों को शामिल किया है. जिसमें स्पिन डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी उन्होंने अनिल कुंबले और हरभजन सिंह के कंधो पर रखी है, जबकि तेज गेंदबाज के तौर पर जसप्रीत बुमराह और जहीर खान का चुनाव किया है. 

Advertisement

इन दिग्गजों को नहीं मिला मिला

पीयूष चावला ने अपनी टीम में जहां एक से बढ़कर एक दिग्गज खिलाड़ियों को शामिल किया है. वहीं कुछ स्टार क्रिकेटरों को नजरअंदाज भी किया है. जिसमें गौतम गंभीर, सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़, सुरेश रैना, हार्दिक पंड्या जैसे कुछ बड़े नाम शामिल हैं.

Advertisement

बता दें क्रिकेट जगत में राहुल द्रविड़ जहां भारतीय 'दीवार' नाम से मशहूर हैं. वहीं क्रिकेट प्रेमी सौरव गांगुली को प्यार से 'दादा' कहकर बुलाते हैं. 

Advertisement

पीयूष चावला की तरफ से चुनी गई ऑल टाइम वनडे प्लेइंग इलेवन 

सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा, वीरेंद्र सहवाग, विराट कोहली, युवराज सिंह, एमएस धोनी (विकेटकीपर), कपिल देव, अनिल कुंबले, हरभजन सिंह, जसप्रीत बुमराह और जहीर खान.

यह भी पढ़ें- सैम कुर्रन नहीं, इंग्लैंड के इस दिग्गज क्रिकेटर के नाम दर्ज है शर्मनाक रिकॉर्ड, 1 ओवर में लुटाए हैं सबसे ज्यादा रन

Featured Video Of The Day
Top 25 Headlines Of The Day: Tanishq Showroom Robbery Case में 2 बदमाश गिरफ्तार