भारतीय क्रिकेट के इतिहास में आज का दिन बेहद खास, सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़ और विराट कोहली ने किया था...

भारतीय क्रिकेट के इतिहास में 20 जून का दिन बेहद खास है. दरअसल आज ही के दिन देश के तीन दिग्गज खिलाड़ियों ने टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़
नई दिल्ली:

भारतीय क्रिकेट के इतिहास में 20 जून का दिन बेहद खास है. दरअसल आज ही के दिन देश के तीन दिग्गज खिलाड़ियों ने टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था. सर्वप्रथम 20 जून साल 1996 में देश के मौजूदा कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) और मौजूदा बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में अपना टेस्ट डेब्यू किया था. इसके पश्चात् देश के मौजूदा स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने भी आज के दिन यानी 20 जून साल 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ किंग्स्टन में अपना पहला टेस्ट मुकाबला खेला. 

बात करें तीनों दिग्गजों के डेब्यू टेस्ट में प्रदर्शन के बारे में तो पूर्व कप्तान एवं मौजूदा समय में बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए अपने पहले ही टेस्ट मुकाबले में शतक जड़ने में कामयाब हुए थे. गांगुली ने टीम के लिए 301 गेंदों का सामना करते हुए 20 चौके की मदद से 131 रन की शतकीय पारी खेली थी. वहीं इसी मुकाबले से द्रविड़ ने अपने टेस्ट करियर का आगाज करते हुए सातवें नंबर पर 95 रन की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली, लेकिन वो महज पांच रनों से अपने पहले शतक से चूक गए थे. 

Advertisement

राहुल द्रविड़ ने इस मुकाबले में अपनी इस बेहतरीन पारी के लिए कुल 267 गेंदों का सामना किया. इस दौरान उनके बल्ले से कुल छह चौके निकले. इन दोनों दिग्गजों के अलावा भारतीय टीम के मौजूदा स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अपने टेस्ट डेब्यू मुकाबले की पहली पारी में चार एवं दूसरी पारी में 15 रन बनाने में कामयाब हुए थे. बात करें इस मुकाबले के बारे में तो भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ इस मुकाबले को 63 रनों से अपने नाम किया था. 

Advertisement

* ""19 साल के बाद वसीम अकरम ने फिर से अपने इशारे पर नचाई गेंद, 'यॉर्कर' से बैटर के उड़ाए होश- Video
* IND vs SA: सीरीज के बराबरी पर खत्म होने से निराश हैं Rishabh Pant, कही ऐसी बात
* "VIDEO: IND Vs SA T20 Series बराबरी पर खत्म, इरफान पठान ने बताया, इस सीरीज से टीम इंडिया को क्या मिला

Advertisement

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Featured Video Of The Day
Assembly Election Results 2024 | Congress का अर्बन नक्सलवाद भारत के सामने चुनौती: PM Modi
Topics mentioned in this article