कोहली के टेस्ट कप्तानी छोड़ने पर सौरव गांगुली ने भी किया रिएक्ट, दिया ऐसा रिएक्शन

सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने विराट कोहली (Virat Kohli) की भारतीय कप्तान के रूप में टीम को खेल के तीनों प्रारूप में आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका के लिये सराहना की लेकिन कहा कि उनका टेस्ट कप्तानी से हटने का फैसला व्यक्तिगत है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
कोहली के टेस्ट कप्तानी छोड़ने पर गांगुली ने किया रिएक्ट
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • विराट कोहली ने छोड़ी टेस्ट की कप्तानी
  • कोहली की कप्तानी छोड़ने पर सौरव गांगुली ने किया ट्वीट
  • गांगुली ने कहा, कोहली का व्यक्तिगत मामला
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने विराट कोहली (Virat Kohli) की भारतीय कप्तान के रूप में टीम को खेल के तीनों प्रारूप में आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका के लिये सराहना की लेकिन कहा कि उनका टेस्ट कप्तानी से हटने का फैसला व्यक्तिगत है. कोहली ने शनिवार को भारत के सबसे सफल कप्तान के रूप में सात साल के अपने कप्तानी करियर का अंत कर दिया था. इससे एक दिन पहले भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका से श्रृंखला में 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था. कोहली के नेतृत्व में भारत ने 68 टेस्ट मैच खेले जिनमें से 40 में उसे जीत मिली. उनकी अगुवाई में टीम ने इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया में यादगार जीत दर्ज की.

कोहली के टेस्ट कप्तानी छोड़ने पर रवि शास्त्री बोले- 'मेरे लिए दुखद दिन..'

गांगुली ने बीसीसीआई और कोहली को ‘टैग' करते हुए ट्वीट किया, ‘‘विराट की अगुवाई में भारतीय क्रिकेट ने खेल के सभी प्रारूपों में तेजी से प्रगति की. उनका फैसला व्यक्तिगत है और बीसीसीआई इसका बहुत सम्मान करता है .. वह इस टीम को भविष्य में नयी ऊंचाइयों पर ले जाने के लिये महत्वपूर्ण सदस्य होगा. एक महान खिलाड़ी.बहुत अच्छी भूमिका निभायी.''

Advertisement

U19 World Cup: इन 5 भारतीय खिलाड़ी के पास है जबरदस्त हुनर, बन सकते हैं अगले 'सुपरस्टार'

कोहली भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान हैं. उनके बाद महेंद्र सिंह धोनी (27 जीत) और गांगुली (21 जीत) का नंबर आता है.  बता दें कि कोहली ने सोशल मीडिया पर एक पत्र लिखकर कप्तानी पद से खुद को अलग करने का फैसला किया. कोहली ने अपने पत्र में लिखा कि हर अच्छे चीज का अंत आता है. यह मेरी कप्तानी का अंत है. कोहली ने अपने पत्र में बीसीसीआई और धोनी को भी धन्यवाद किया.

Advertisement

कोहली के फैसले पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट तो वहीं जय शाह का रहा ऐसा रिएक्शन

बता दें कि भारत को कोहली की कप्तानी में साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज 2-1 से गंवानी पड़ी, टेस्ट सीरीज हारने के अगले ही दिन किंग कोहली ने टेस्ट की कप्तानी को भी अलविदा कह दिया.

Advertisement

विराट कोहली ने टेस्ट की भी कप्तानी छोड़ी, इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दी जानकारी .

Advertisement
Featured Video Of The Day
Gujarat Fire News: गुजरात में एक राइस मिल के गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल की कई गाड़ियां मौके पर
Topics mentioned in this article