गजब! भारत का वह बल्लेबाज, जब भी उसके बल्ले से निकला शतक, तब टीम इंडिया को नहीं मिली शिकस्त

Sourav Ganguly Has A Unique Record In His Name: आपको जानकर हैरानी होगी कि सौरव गांगुली के बल्ले से टेस्ट के जितने भी पारियों में शतक निकले. उस मुकाबले में भारतीय टीम को कभी भी शिकस्त का सामना नहीं करना पड़ा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सौरव गांगुली के नाम दर्ज है अनोखा रिकॉर्ड
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • सौरव गांगुली ने 53 वर्ष की आयु में भारतीय क्रिकेट के लिए वनडे और टेस्ट दोनों प्रारूपों में कुल 424 मैच खेले हैं.
  • गांगुली ने टेस्ट क्रिकेट में 16 शतक लगाए, जिनमें भारत को कभी हार का सामना नहीं करना पड़ा, चार मैच जीत और बारह ड्रॉ रहे.
  • उन्होंने टेस्ट मैचों में 113 मुकाबले खेलते हुए 7212 रन बनाए, जिनकी औसत 42.17 और स्ट्राइक रेट 51.25 रही.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

Sourav Ganguly Has A Unique Record In His Name: क्रिकेट जगत में 'दादा' नाम से मशहूर सौरव गांगुली 53 साल के हो गए हैं. बीते आठ जुलाई को ही उन्होंने अपने जीवन का 53वां बंसत पूरा किया है. भारतीय पूर्व कप्तान का जन्म बेहाला में हुआ था. देश के लिए वह पहली बार वनडे प्रारूप के तहत 11 जनवरी साल 1992 में ब्लू जर्सी में नजर आए. उसके बाद 20 जून साल 1996 में वह टेस्ट डेब्यू करने में भी कामयाब रहे. देश के लिए वह वनडे और टेस्ट दोनों प्रारूप मिलाकर 424 मैच खेलने में कामयाब रहे. इस बीच उनके बल्ले से 488 पारियों में 18575 रन निकले.

सौरव गांगुली के नाम दर्ज है जबर्दस्त रिकॉर्ड

पूर्व भारतीय कप्तान के नाम एक जबर्दस्त रिकॉर्ड दर्ज है. आपको जानकर हैरानी होगी कि 'दादा' के बल्ले से टेस्ट के जितने भी मुकाबलों में शतक निकले. उस मुकाबले में भारतीय टीम को कभी भी शिकस्त का सामना नहीं करना पड़ा.

गांगुली के बल्ले से टेस्ट क्रिकेट में कुल 16 शतक क्रिकेट प्रेमियों को देखने को मिले. इस बीच उन 16 मुकाबलों में भारतीय टीम को चार जीत नसीब हुई, जबकि 12 मुकाबले ड्रॉ रहे.

Advertisement

सौरव गांगुली का टेस्ट करियर

बात करें सौरव गांगुली के टेस्ट करियर के बारे में तो वह देश के लिए कुल 113 मैच खेलने में कामयाब रहे. इस बीच उनके बल्ले से 188 पारियों में 42.17 की औसत से 7212 रन निकले. ये रन उन्होंने 51.25 की स्ट्राइक रेट से बनाए.

Advertisement

गांगुली के नाम टेस्ट क्रिकेट में 16 शतक के अलावा 35 अर्धशतक भी दर्ज है. यहां क्रिकेट प्रेमियों को उनके बल्ले से 57 छक्के और 900 चौके देखने को मिले. रेड बॉल क्रिकेट में उनकी व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी प्रदर्शन 239 रनों की है.

Advertisement

बल्लेबाजी के अलावा गांगुली देश के लिए गेंदबाजी में भी कारगर रहे. टीम के लिए उन्होंने 99 पारियों में 52.53 की औसत से 32 सफलता प्राप्त की. यहां उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 28 रन खर्च कर तीन विकेट रही.

Advertisement

यह भी पढ़ें- सात शतक और सात अर्धशतक, लॉर्ड्स में इस बल्लेबाज का है खौफ, कैसे बच पाएगी टीम इंडिया?

Featured Video Of The Day
Maharashtra में फिर 'गुंडाराज'? MNS ने Toll पर की तोड़फोड़, भाषा के नाम पर धमकी | NDTV India
Topics mentioned in this article