गांगुली ने दिया अख्तर को उम्दा जवाब, पूर्व पेसर ने विराट को दी थी World Cup के बाद वनडे से संन्यास की सलाह

पूर्व कप्तान ने कहा कि World Cup 2023 के लिए आप अपने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुनें. फिर चाहे यह बाएं हत्था बल्लेबाज हो या फिर दाएं हत्था.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
नई दिल्ली:

अब यह तो आप जानते ही हैं कि पाकिस्तानी क्रिकेटर कुछ भी बोल देते हैं, लेकिन जब शोएब अख्तर भी जावेद मियांदाद की कतार में शामिल हो जाएं, तो थोड़ा अजीब सा लगता है! पाक दिग्गज पेसर ने हाल ही में कहा था कि विराट कोहली (Virat Kohli) को सचिन तेंदुलकर के सौ शतकों के रिकॉर्ड तोड़ने का मौका देने के लिए वर्कलोड को ध्यान में रखते हुए World Cup 2023 के बाद व्हाइट-बॉल फॉर्मेट से संन्यास ले लेना चाहिए. अख्तर का यह बयान सौरव गांगुली को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया है. 

"रोहित में इस बात की कमी है", अख्तर बोले कि भारत को ICC ट्रॉफी जिताने वाले धोनी आखिरी कप्तान

अख्तर ने कहा था कि मैं नहीं सोचता कि विराट को विश्व कप के बाद वनडे क्रिकेट खेलनी चाहिए. यही सोच मेरी टी20 को लेकर भी है क्योंकि यह कोहली पर बहुत ज्यादा बोझ डालता है. पूर्व पेसर ने कहा था कि मैं  सोचता हूं कि कोहली को कम से कम अगले छह साल खेलना चाहिए और सचिन के सौ शतकों का रिकॉर्ड तोड़ना चाहिए. World Cup 2023 के बाद उन्हें रिकॉर्ड तोड़ने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए. 

शोएब के बयान पर सोशल मीडिया पर खासा शोर मचने के बाद पूर्व कप्तान गांगुली ने अख्तर को तीखा जवाब दिया है. एक कार्यक्रम में सौरव ने कहा कि क्यों ले लेना चाहिए? पूर्व कप्तान ने कहा कि विराट को वह हर क्रिकेट खेलनी चाहिए जो वह खेलना चाहते हैं क्योंकि वह परफॉर्म करते हैं. वहीं, विंडीज से हाल ही में टी20 सीरीज गंवाने के बाद तीखी आलोचना झेल रही टीम इंडिया को गांगुली ने सलाह भी दी.

Advertisement

पूर्व कप्तान ने कहा कि World Cup 2023 के लिए आप अपने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुनें. फिर चाहे यह बाएं हत्था बल्लेबाज हो या फिर दाएं हत्था. वे टीम में जगह बना लेंगे. जायसवाल, तिलक वर्मा और इशान किशन हैं. फिर रोहित, कोहली, जडेजा, अक्षर और हार्दिक भी हैं. यह बहुत ही शानदार टीम है. सौरव बोले कि भारत एक ऐसा देश है जहां हर मैच के बाद समीक्षा होती है. अगर वे जीतते हैं, तो टीम अच्छी हो जाती है. और हारने पर खराब टीम में तब्दील हो जाती है. आपको इसी के साथ जीना पड़ता है. यह  खेल का हिस्सा है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: 

Jasprit Bumrah: जीत के बाद जसप्रीत बुमराह का बड़ा बयान, "हर खेल में आप..." 

क्रिकेट के ऊपर बनी इस फिल्म ने जीत लिया सहवाग और रहाणे का दिल, 'I Love This Game


 

Featured Video Of The Day
दामाद संग सास चली ससुराल और Love Story की हो गई 'Happy Ending'