Sourav Ganguly Birthday: सचिन तेंदुलकर, जय शाह के साथ सौरव गांगुली ने मनाया अपना 50वां जन्मदिन, देखें Pics

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने गुरुवार को इंग्लैंड में जय शाह, राजीव शुक्ला और सचिन तेंदुलकर के साथ अपने 50वें जन्मदिन का जश्न मनाया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Sourav Ganguly ने अपने 50वें जन्मदिन का जश्म मनाया
नई दिल्ली:

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) शुक्रवार (8 जुलाई) को 50 साल के हो गए. हालांकि अपने जन्मदिन (Sourav Ganguly Birthday) का जश्न उन्होंने गुरुवार को ही मना लिया. आईपीएल के पूर्व चेयरमैन और अनुभवी क्रिकेट प्रशासक राजीव शुक्ला ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की. ट्विटर पर पोस्ट की गई इस तस्वीर में उनके साथ गांगुली, बीसीसीआई सचिव जय शाह (Jay Shah) और महान भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) नजर आए.

पोस्ट के साथ कैप्शन में शुक्ला ने लिखा, "सौरव गांगुली का 50वां जन्मदिन मनाया. उन्हें आगे के जीवन में खुशी और स्वास्थ्य की कामना करता हूं."

गांगुली इस समय इंग्लैंड के दौरे पर गई भारतीय टीम के साथ हैं. इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए रिशेड्यूल टेस्ट में भारत को हार मिली और पांच मैचों की सीरीज का अंत 2-2 से बराबरी पर हुआ.

दोनों टीमें के बीच टी20 सीरीज की शुरुआत भी हो चुकी है और इसके बाद वनडे सीरीज भी खेली जानी है. गुरुवार को खेले गए तीन मैचों की सीरीज के पहले टी20 में भारत ने इंग्लैंड पर 50 रन की जीत दर्ज की. हार्दिक पांड्या के ऑलराउंड प्रदर्शन से टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है.

गांगुली और तेंदुलकर दोनों के पास साथ में इंग्लैंड में क्रिकेट खेलने का शानदार अनुभव है. इंग्लैंड की धरती पर इस सलामी भारतीय जोड़ी ने वनडे और टेस्ट में काफी रन बनाए हैं. मौजूदा कोच राहुल द्रविड़ की कप्तानी में साल 2007 में खेली गई इंग्लैंड सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा थे, जिसमें भारत को जीत मिली थी.

Hockey World Cup: न्यूजीलैंड ने 4-3 से भारत को हराया, क्रॉसओवर खेलने का मिलेगा मौका 

Wimbledon 2022: चोट के चलते राफेल नडाल विंबलडन सेमीफाइनल के पहले टूर्नामेंट से हटे 

"I Will Miss You": विंबलडन में अपना आखिरी मुकाबला खेलने के बाद Sania Mirza हुई भावुक

ये दोनों महान क्रिकेटर इंग्लैंड में 2002 नेटवेस्ट ट्रॉफी में भी टीम का हिस्सा थे.

गांगुली और तेंदुलकर के नाम वनडे में सबसे ज्यादा रनों की पार्टनरशिप का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी दर्ज है. इस जोड़ी ने मिलकर 176 पारियों में 47.55 की औसत से 8227 रन बनाए. जिसमें उन्होंने उनके बीच 26 सेंचुरी का स्टैंड साझा किया.  

क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe 

Featured Video Of The Day
Birsa Munda Jayanti पर गृहमंत्री Amit Shah ने भगवान बिरसा मुंडा की मूर्ति का किया अनावरण
Topics mentioned in this article