IND vs ENG: 'यह हनीमून पीरियड है लेकिन...', कैप्टिन गिल को सौरव गांगुली ने तीसरे टेस्ट मैच से पहले दी चेतावनी

Sourav Ganguly on Shubman Gill: कैप्टन गिल ने दूसरे टेस्ट मैच में कमाल करते हुए 430 रन बनाए. पहली पारी में गिल ने 269 रन और दूसरी पारी में 161 रन बनाकर धमाका कर दिया

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Sourav Ganguly react on Shubman Gill
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • शुभमन गिल ने दूसरे टेस्ट मैच में पहली पारी में 269 और दूसरी पारी में 161 रन बनाकर इतिहास रच दिया.
  • पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कहा कि शुभमन गिल अभी कप्तानी के हनीमून पीरियड में हैं लेकिन आने वाले टेस्ट मैचों में दबाव बढ़ेगा.
  • गांगुली ने गिल के प्रदर्शन की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह उनका अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. वह एक बेहतरीन बल्लेबाज है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

Sourav Ganguly Big Statement on Shubman Gill: पहले और दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने कमाल की बल्लेबाजी की, एक ओर जहां पहले टेस्ट में भारत को हार का सामना करना पड़ा तो वहीं, दूसरी ओर दूसरे टेस्ट मैच में कैप्टन गिल ने कमाल करते हुए 430 रन बनाए. पहली पारी में गिल (Shubman Gillने 269 रन और दूसरी पारी में 161 रन बनाकर धमाका कर दिया. शुभमन की पारी के कारण भारतीय टीम ने टेस्ट मैच को 336 रन से जीत लिया. अब गिल के सामने लॉर्ड्स की चुनौती है. लॉर्ड्स टेस्ट मैच से पहले भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने शुभमन गिल को लेकर बात की है. गिल को लेकर गांगुली ने कहा, "वह अभी कप्तान बने हैं, यह हनीमून पीरियड है.. लेकिन समय के साथ उन पर और दबाव बढ़ेगा. अगले तीन टेस्ट मैचों में यह दबाव बढ़ेगा."

पूर्व कप्तान ने आगे कहा, मैंने उन्हें अब तक जितनी भी बल्लेबाजी करते हुए देखा है, यह उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है और मुझे इसमें कोई आश्चर्य नहीं है." गांगुली ने गिल की तारीफ करने के बाद उन्हें आगे आने वाली चुनौतियों के बारे में भी आगाह किया. पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा, "यह  उनका हनीमून पीरियड है, अब यह खत्म होने वाला है. आने वाले मैचों में उनके सामने चुनौती होगी."

भारत को मिल गए हैं सुपरस्टार- गांगुली

इसके अलावा गांगुली ने टेस्ट मैचों में टीम इंडिया के बदलाव पर भी बात की. गांगुली ने माना है कि भारत के पास काफी टैलेंट हैं. कोहली, रोहित शर्मा और रविचंद्रन अश्विन के संन्यास के बावजूद यह टीम बेहतरीन है और बडे़ से बड़ा टेस्ट देने के लिए रेडी है.  गांगुली को लगता है कि भारतीय टीम में  "प्रतिभा की प्रचुरता" है. सौरव गांगुली ने कहा, ""भारतीय क्रिकेट में बहुत प्रतिभा है.  हर पीढ़ी में आपको खिलाड़ी मिल जाएंगे.  महान गावस्कर के बाद कपिल देव, तेंदुलकर, द्रविड़, कुंबले आए और फिर कोहली, अब गिल, जायसवाल, आकाशदीप, मुकेश, सिराज... प्रतिभा की भरमार देखिए.. हर पीढ़ी में, जब भी कोई कमी होती है, वे आकर उसे भर देते हैं. मैंने हमेशा यही कहा है.”

Advertisement
Featured Video Of The Day
Changur Baba House Demolition: धर्मांतरण मामले को लेकर CM Yogi का आया बड़ा बयान