शुभमन गिल ने दूसरे टेस्ट मैच में पहली पारी में 269 और दूसरी पारी में 161 रन बनाकर इतिहास रच दिया. पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कहा कि शुभमन गिल अभी कप्तानी के हनीमून पीरियड में हैं लेकिन आने वाले टेस्ट मैचों में दबाव बढ़ेगा. गांगुली ने गिल के प्रदर्शन की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह उनका अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. वह एक बेहतरीन बल्लेबाज है.