भारतीय क्रिकेट टीम (India National Cricket team) के 59 वर्षीय पूर्व कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने हाल ही में टीम इंडिया के मुख्य कोच पद से विदाई ली है. दरअसल उन्होंने हाल ही में संपन्न हुए आईसीसी पुरुष T20 वर्ल्ड कप 2021 के शुरू होने से पहले ऐलान किया था कि वह इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के बाद अपने पद से विदाई लेंगे. भारतीय मुख्य कोच ने T20 वर्ल्ड कप 2021 से जल्द भारतीय अभियान के समाप्त होने के बाद अपने वादे को पूरा भी किया और वह भारतीय मुख्य कोच के पद से हट गए.
रवि शास्त्री और विराट कोहली की जुगलबंदी में भारतीय टीम ने लगभग हर देश में अपने जीत का परचम फहराया, लेकिन वह कभी आईसीसी का कोई बड़ा टूर्नामेंट नहीं जीत पाए. बड़े टूर्नामेंट में टीम इंडिया की नाकामयाबी के लिए इन दोनों दिग्गजों की समय-समय पर आलोचना भी होती रही. अब जब शास्त्री ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है तो उन्होंने खुलकर बात करते हुए अपनी दिल की बात कही है.
The Ashes, 1st Test: गाबा टेस्ट का तीसरा दिन हुआ समाप्त, रूट और मलान मैदान में डटें, पढ़ें स्कोर
पूर्व मुख्य कोच ने कहा है कि, 'बीसीसीआई में कुछ शख्स ऐसे थे जो चाहते थे कि वह भारतीय टीम का कोच ना बनें.' पूर्व भारतीय कोच ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक खास इंटरव्यू में बताया कि, 'मुझे उस फैसले से काफी तकलीफ हुई थी जिस तरह से मुझे पद विमुक्त किया गया. मैंने जो कुछ किया उसके बाद मुझे जिस तरीके से हटाया गया. वो मुझसे कह सकते थे कि आपकी हमें जरूरत नहीं, हम आपको पसंद नहीं करते और हम इस रोल के लिए किसी और को तलाश कर रहे हैं. अगर ऐसा मुझसे कहा जाता तो मेरे लिए जो बेहतर होता मैं वो करता.'
पूर्व भारतीय कोच ने आगे कहा, 'मेरा मतलब है मैं जिस स्थिति में टीम को छोड़कर गया था वहां सबकुछ परफेक्ट था. ऐसे में दिक्कत कहा से आ गई. अगले नौ महीनें में ऐसा क्या हो गया जिससे दिक्कत आनें लगी.
जो रूट ने अफ्रीकी दिग्गज बल्लेबाज का तोड़ा बड़ा रिकॉर्ड, अब पाक क्रिकेटर की बारी
बता दें शास्त्री के मुख्य कोच के पद से इस्तीफा देने के बाद राहुल द्रविड़ को भारतीय टीम का अगला हेड कोच बनाया गया है. द्रविड़ की देखरेख में भारतीय टीम ने बेहतरीन शुरुआत भी की है.
VIDEO: विराट कोहली से किसने छीनी कप्तानी?