...तो क्या इस वजह से राशिद खान ने किया हैदराबाद से किनारा, बन सकते हैं सबसे महंगे खिलाड़ी

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने अपने तीन खिलाड़ियों को दोबारा रिटेन किया है. इसमें न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन, जम्मू-कश्मीर के युवा ऑलराउंडर अब्दुल समद और तेज गेंदबाज उमरान मलिक का नाम शामिल है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
राशिद खान हैदराबाद की टीम में नहीं हुए शामिल
नई दिल्ली:

बीते मंगलवार को सभी पुरानी आठो टीमों के पास मेगा आक्शन से पहले अपने चार चहेते खिलाड़ियों को अपने पाले में शामिल करने का मौका था. इस कड़ी में सभी फ्रेंचाइजी ने अपने मन मुताबिक अपने चहेते खिलाड़ियों को आगामी सीजन के लिए अपने साथ जोड़ा. इस दौरान सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की टीम ने भी अपने तीन खिलाड़ियों को दोबारा रिटेन किया. इसमें न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन, जम्मू-कश्मीर के युवा ऑलराउंडर अब्दुल समद और तेज गेंदबाज उमरान मलिक का नाम शामिल रहा. हैदराबाद की फ्रेंचाइजी ने कीवी कप्तान को 14 करोड़ में अपने साथ दोबारा जोड़ा है, वहीं अब्दुल समद और उमरान मलिक क्रमशः चार-चार करोड़ रुपए की धनराशि पर दोबारा रिटेन हुए हैं.

इसके अलावा जो सबसे चौकानें वाली बात रही वह यह थी कि स्टार स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) का नाम हैदराबाद द्वारा रिटेन किए गए खिलाड़ियों के लिस्ट से नदारद रही. दरअसल टीम राशिद को अपने साथ जोड़ने के लिए इच्छुक थी, लेकिन पैसों को लेकर बात नहीं बन पाई. बताया जा रहा है कि अफगान स्पिनर आगे हैदराबाद से जुड़े रहने के लिए 16 करोड़ की भारी भरकम धनराशि मांग रहे थे. अगर फ्रेंचाइजी उन्हें यह राशि प्रदान करती तो वह हैदराबाद के लिए रिटेन किए जानें वाले पहले खिलाड़ी बन जाते. वहीं कप्तान विलियमसन 12 करोड़ के साथ दूसरे स्थान पर स्थित रहते जो उनके अनुभव के हिसाब से ठीक नहीं होता.

IPL 2022 Retention: यह युवा स्टार बड़ों-बड़ों को पछाड़ बना करोड़पति

विलियमसन एक बेहतरीन रणनीतिकार के साथ-साथ एक उम्दा बल्लेबाज भी हैं. वहीं राशिद खान टीम में केवल बतौर स्पिनर अपनी भूमिका निभाते हैं. ऐसे में फ्रेंचाइजी द्वारा मनमाफिक पैसा नहीं मिलने से राशिद थोड़ा असंतुष्ट नजर आए और उन्होंने नीलामी प्रक्रिया में भाग लेने का फैसला लिया है.

Advertisement

ऐसे में जब अब खान ने अपना नाम नीलामी प्रक्रिया में खुला हुआ रखा है वह इस साल के सबसे महंगे खिलाड़ी भी सकते हैं. दरअसल अफगान खिलाड़ी के हुनर से हर कोई अच्छी तरह से वाकिफ है. क्रिकेट के मैदान में उनकी गेंदों का सामना करना हर विपक्षी बल्लेबाज के लिए टेढ़ी खीर साबित होती है. वह देश के इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में अबतक लगभग सभी बड़े खिलाड़ियों को अपना शिकार बना चूके हैं. ऐसे में अगर वह इस साल आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी बनते हैं तो इसमें कोई चौकने वाली बात नहीं होगी.

Advertisement

ये 6 भारतीय स्टार खिलाड़ी नहीं हो सके अपनी टीमों में फिट, IPL RETENTION में हुए बाहर

बात करें उनके आईपीएल करियर के बारे में तो उन्होंने इस टूर्नामेंट में अबतक 76 मैच खेलते हुए 76 पारियों में 20.6 की एवरेज से 93 विकेट चटकाए हैं. वहीं बल्लेबाजी के दौरान उनके बल्ले से 35 पारियों में 9.2 की एवरेज से 222 रन निकले हैं.

Advertisement

सचिन तेंदुलकर ने एमपी के गांवों का किया दौरा

. ​

Featured Video Of The Day
BREAKING: DRDO ने किया लंबी दूरी की Hypersonic Missile का सफल परीक्षण, जानें क्या है खासियत
Topics mentioned in this article