स्मृति की शादी: बिंदास बेटियां, वर्ल्ड कप जीतती हैं, डांस करती हैं, गिटार बजाती हैं और रील्स बनाती हैं

स्मृति मंधाना बॉलीवुड के संगीतकार पलाश मुच्छल से शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Smriti Mandhana
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • स्मृति मंधाना ने अपनी इंगेजमेंट रिंग दिखाकर शादी का आधिकारिक ऐलान डांस और म्यूजिक के साथ किया है
  • वे बॉलीवुड संगीतकार पलाश मुच्छल से नवंबर 2025 में शादी करने जा रही हैं
  • स्मृति ने हाल ही में वर्ल्ड कप में नौ मैचों में 438 रन बनाकर शानदार प्रदर्शन किया था
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

जो बात सबकी जुबान पर थी आखिरकार स्मृति मंधाना ने उस राज से पर्दा उठा दिया जिसके बारे में क्रिकेट की दुनिया में पहले से ही सबको पता था. लेकिन वर्ल्ड चैंपियंस ने ये किया भी अपने ही अंदाज में डांस, गाना और स्टाइल से टीम इंडिया की सुपरस्टार स्मृति मंधाना ने अपनी इंगेजमेंट रिंट, मंगनी की अंगूठी दुनिया को दिखाकर अपनी शादी का एलान कर दिया है.

स्मृति मंधाना बॉलीवुड के संगीतकार पलाश मुच्छल से शादी के बंधन में बंध रही हैं तो इसका एलान बगैर म्यूजिक और डांस के कैसे हो सकता था. स्मृति के अलावा इस मजेदार रील में जेमाइमा रोड्रिगेज, श्रेयांका पाटिल, राधा यादव और अरुंधती ने शानदार डांस-गाने से सबका दिल जीत लिया है.

2006 में बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर ‘लगे रहो मुन्ना भाई' के मशहूर नंबर ‘समझो हो ही गया' पर थिरकती-गाती ये लड़कियां एकदम प्रोफेशनल अंदाज में रील बनाकर सबका दिल जीतती नजर आ रही हैं.

खबरों के मुताबिक सांगली की सुपरस्टार नवंबर 2025 में ही इंदौर की बहू बन जाएंगी. स्मृति मंधाना ने वर्ल्ड कप में 1 शतक और 2 अर्द्धशतक लगाकर 9 मैचों में 54 के औसत से सबसे ज्यादा 438 रन बनाए थे.

स्मृति के होने वाले पति बॉलीवुड के स्टार संगीतकार पलाश मुच्छल ने वर्ल्ड कप के दौरान ही इंदौर में प्रेस के सामने शादी की खबर से पर्दा उठाकर सबको चौंका दिया था.

Advertisement

23 नवंबर को होने वाली इस शादी की तैयारियां जोरों पर हैं. पीएम मोदी ने अपने पत्र में दोनों परिवारों को बधाई दी है और नवविवाहित जोड़े के लिए काव्यात्मक शैली में संदेश लिखा है.

पीएम मोदी ने लिखा,'जैसे ही ये दोनों साथ में एक नए सुंदर जीवन की शुरुआत कर रहे हैं, स्मृति के कवर ड्राइव की सुंदरता पलक के मधुर संगीत की स्वर लांज के साथ अद्भुत साझेदारी बनाती है.'

Advertisement

पीएम मोदी ने आगे लिखा, 'बहुत अच्छा है कि दूल्हे की टीम और दुल्हन की टीम के बीच एक मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया है. हमारी शुभकामनाएं हैं कि दोनों टीमें जीवन के इस खेल में जीतें.'

यह भी पढ़ें- मिचेल स्टार्क ने जेम्स एंडरसन का ऐतिहासिक रिकॉर्ड किया ध्वस्त, एशेज में पूरा किया विकेटों का शतक

Advertisement

Featured Video Of The Day
Nitish Kumar Oath Ceremony: नीतीश राज में कहां पहुंचा बिहार? Syed Suhail | Bihar Latest News
Topics mentioned in this article