"आपको एक लड़के में क्या क्वालिटी पसंद आती है? स्मृति मंधाना के जवाब ने लूटी महफिल

Smriti Mandhana in KBC with ishan kishan and Amitabh Bachchan: केबीसी के मंच पर मंधाना ने एक दिलचस्प सवाल का जवाब दिया है जिसकी चर्चा अब सोशल मीडिया पर हो रही है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Smriti Mandhana के जवाब ने लूटी महफिल

Smriti Mandhana in KBC: कौन बनेगा करोड़पति  (KBC Amitabh Bachchan) के मंच पर भारतीय क्रिकेट ईशान किशन और महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) भी बतौर गेस्ट पहुंची थी. केबीसी के मंच पर मंधाना ने एक दिलचस्प सवाल का जवाब दिया है जिसकी चर्चा अब सोशल मीडिया पर हो रही है. दरअसल, अमिताभ बच्चन के शो केबीसी में मंधाना से एक शख्स ने सवाल किया और पूछा कि "आपको किस तरह का लड़का पसंद आएगा". इस सवाल पर मंधाना ने रिएक्ट किया है. हुआ ये कि शो के एक सेगमेंट के दौरान दर्शक दीर्घा में बैठे एक शख्स को मंधाना से सवाल करने का मौका मिला, ऐसे में शख्स ने मौका पाकर दिलचस्प सवाल किया और पूछा कि "आप एक आदमी में क्या गुण पसंद करती हैं ? इस सवाल को सुनकर मंधाना चौंक गई और कहा कि, "मैं यह सवाल के लिए तैयार नहीं थी. फिर मंधाना ने इसपर अपनी बात कही, भारतीय महिला क्रिकेटर ने कहा कि, "हां अच्छा लड़का हो यह सबसे अहम बात होनी चाहिए. वह मेरे करियर को समझे, मैं सोचती हूं कि वह केयरिंग करने वाला हो और मेरा सपोर्ट करे."

यह भी पढ़ें: AUS vs PAK: डेविड वॉर्नर ने रचा इतिहास, एक साथ तोड़ा रोहित शर्मा और स्टीव वॉ का रिकॉर्ड

Advertisement

मंधाना ने कहा कि, "मैं चाहती हूं कि वो मुझे समझे और मेरे करियर को भी समझे और मुझे सपोर्ट करे, दरअसल, जैसा मेरा करियर है. मैं उसे ज्यादा टाइम नहीं दे पाऊंगी. ये जो चीजें हैं जो उसे समझना चाहिए."

Advertisement
Advertisement

इसके अलावा शो में मंधाना ने कहा कि, "मेरे क्रिकेटर बनने में मेरे पिता और मां का पूरा हाथ है. शुरू में जब मैं क्रिकेट खेलने जाती थी तो उस समय लड़कों के साथ ही क्रिकेट खेला करती थी. उस जमाने में मेरे पैरेंट्स को काफी ताना सुनने को मिलता था कि खेलने से यह लड़की काली हो जाएगी, फिर इससे शादी कौन करेगा". मंधाना ने कहा कि "आज मैं जो कुछ भी हूं उसका पूरा श्रेय मेरे मां और पिता को जाता है".  केबीसी के शो में ईशान किशन ने भी शिरकत किया था और कई दिलचस्प सवालों के जवाब दिए. ईशान ने खुलासा किया कि अभी भी शुभमन गिल उनके ही रूम में आकर सोते हैं.

Featured Video Of The Day
Donald Trump On Canada: नए छोटे सिक्के ढाले पर रोक, उपभोक्ता वित्तीय संरक्षण ब्यूरो बंद
Topics mentioned in this article