ऑस्ट्रेलियन (Australia) टीम को उनके विनिंग स्पिरिट के लिए जाना जाता है.जीत के लिए ये टीम कुछ भी करने को तैयार रहती है. भारत के खिलाफ लगातार दो टेस्ट मैच हारने के बाद भी तीसरे टेस्ट में जिस तरह से स्मिथ एंड कंपनी ने वापसी की, वो काबिल-ए-तारीफ़ है. मेहमानों ने भारत को उसी के घर में तीसरा टेस्ट 9 विकेट से हरा दिया. अब कंगारूओं की इस जीत के साथ ही स्टीव स्मिथ (Steve Smith) की कप्तानी की भी जमकर तारीफ़ हो रही है. हालांकि स्मिथ पहले भी ऑस्ट्रेलियन टीम की कप्तानी (Steve Smith Captaincy) कर चुके हैं. लेकिन साल 2018 में साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज़ के दौरान हुए बॉल टैम्परिंग विवाद के चलते उन्हें एक साल के प्रतिबंध के अलावा कप्तानी से भी हाथ धोना पड़ा था.
जब फूट-फूट कर रोए थे स्मिथ
सेंड पेपर विवाद में स्मिथ के अलावा डेविड वॉर्नर और कैमरून बैक्रॉफ्ट भी दोषी पाए गए थे. हालांकि बाद में स्मिथ समेत तीनों खिलाड़ियों ने आरोपों को स्वीकार भी कर लिया था.इतना ही नहीं स्मिथ तो मीडिया के सामने आकर फूट-फूट कर रोए भी थे.जिसकी गवाह पुरी दुनिया है. इस पूरे प्रकरण के बाद स्मिथ को दुनियाभर में आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था.वे जहां भी जाते लोग उन्हें चीटर बुलाते. स्मिथ भी इससे काफी प्रभावित हुए. लेकिन उन्होंने भी हार नहीं मानी इसके बाद पनी शानदार परफॉर्मेंस से ऑस्ट्रेलिया को एशेज सीरीज़ जितवाई. इस दौरान ऑस्ट्रेलियन टीम में भी काफी बदलाव आ चुके थे.खिलाड़ियों ने स्लेजिंग करना बंद कर दिया था.अब कंगारू टीम पहले से काफी हद तक बदल चुकी थी.
ऑस्ट्रेलिया को मिला स्मिथ का सहारा
हाल ही में भी भारत दौरे पर आई ऑस्ट्रेलियन टीम को भी शुरुआती 2 टेस्ट हारने के बाद भारी क्रिटिसिज़्म का सामना करना पड़ा.रेगुलर कप्तान पेट कमिंस पारिवारिक कारणों के चलते स्वदेश लौट गए. डेविड वॉर्नर भी चोट के चलते सीरीज़ से बाहर हो गए. इसके अलावा एश्टन एगर जैसे खिलाड़ी भी बिना खेले ही घर लौट गए. ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई टीम मुख्य खिलाड़ियों के बिना मुसीबत से घिरी नज़र आ रही थी. लेकिन इसी बीच कंगारू टीम को मिल गया स्टीम स्मिथ का सहारा, और उन्होंने इस बात को बिल्कुल सच कर दिखाया कि Once a Captain, Always a captain. क्योंकि कप्तानी तो ऑस्ट्रेलियन टीम की वे पहले भी कर चुके थे और अब दिखा भी दिया उन्हें ऑस्ट्रेलिया का सफलतम कप्तान यूंही नहीं कहा जाता.
भारत के सामने होगी बड़ी चुनौती
भारत के खिलाफ इंदौर टेस्ट में शानदार कप्तानी करते हुए न सिर्फ टीम को जीत दिलवाई बल्कि दिखा दिया कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया के सफलतम कप्तानों में यूहीं शामिल नहीं किया जाता. मेहमान टीम ने तो इस जीत के साथ WTC फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है लेकिन भारत के लिए अब चौथा टेस्ट मैच जीतना ज़रूरी हो गया है. हालांकि टीम इंडिया सीरीज़ में अभी 2-1 से आगे है लेकिन अंतिम टेस्ट में कंगारू टीम भारत को कड़ी टक्कर देने वाली है.
टीम इंडिया को घर में हराकर किया कारनामा
2010 के बाद टीम इंडिया को इसी के घर में दो टेस्ट हराने वाले स्मिथ दूसरे कप्तान बन गए हैं. उनसे पहले ये कारनामा इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक ने किया था. बता दें कि स्टीव स्मिथ की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया भारत को साल 2010 के बाद उसके घर में दो टेस्ट हराने में कामयाब हुई हैं. 2017 में स्मिथने ही अपनी कप्तानी में भारतो को पुणे टेस्ट में मात दी थी. उसके बाद अब 2023 में दूसरी बार फिर स्मिथ की ही कप्तानी में कंगारू टीम ऐसा करने में कामयाब हुई है.
SPECIAL STORIES
* BCCI को झटका, ICC ने भारत-ऑस्ट्रेलिया के तीसरे टेस्ट के बाद इंदौर की पिच को दी ये रेटिंग
* IND और AUS के दिग्गजों ने भारत की करारी हार के लिए सीधे-सीधे इस डिपार्टमेंट को ठहराया जिम्मेदार