Syed Mushtaq Ali Trophy, Mumbai vs Vidarbha: भारतीय टीम से बाहर चल रहे अजिंक्य रहाणे के तूफानी अर्धशतक से मुंबई ने बुधवार को विदर्भ को छह विकेट से हराकर सैयद मुश्ताक अली टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई. विदर्भ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 221 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में मुंबई ने रहाणे की 45 गेंद में 10 चौकों और तीन छक्कों से 84 रन की पारी की बदौलत 19.2 ओवर में चार विकेट पर 224 रन बनाकर जीत दर्ज की. रहाणे और पृथ्वी शॉ (26 गेंद में 49 रन, पांच चौके, चार छक्के) ने पहले विकेट के लिए सात ओवर में 83 रन जोड़कर मुंबई को शानदार शुरुआत दिलाई.
मुंबई ने इस दौरान एक दो नहीं बल्कि तीन वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़कर सनसनी मचाई है. श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली मुंबई ने पुरुषों के टी20 नॉकआउट मुकाबले में सबसे बड़ा सफल रन चेज करने वाली टीम बन गई है. इसके साथ ही मुंबई 220 या उससे अधिक का स्कोर सफलतापूर्वक चेज करने वाली टीम बन गई है. इस दौरान उन्होंने कराची डॉल्फ़िन का रिकॉर्ड तोड़ा है, जिन्होंने लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में फैसल बैंक टी20 कप 2010 के सेमीफाइनल में रावलपिंडी रैम्स के खिलाफ 210 रनों का सफल रन चेज किया था.
बात अगर मैच की करें तो मुंबई को पहला झटका बाएं हाथ के तेज गेंदबाज दीपेश परवानी ने दिया. उन्होंने पृथ्वी को आउट करके रहाणे के साथ हुई उनकी साझेदारी को तोड़ा. कप्तान श्रेयस अय्यर (05) और भारत के टी20 अंतरराष्ट्रीय कप्तान सूर्यकुमार यादव (09) ने जल्दी पवेलियन लौटे जिससे मुंबई का स्कोर 11.1 ओवर में तीन विकेट पर 118 रन हो गया. टीम को अंतिम आठ ओवर में जीत के लिए 104 रन की दरकार थी.
रहाणे पारी के 16वें ओवर में 157 रन के स्कोर पर पवेलियन लौटे. भारत के मध्यक्रम के बल्लेबाज शिवम दुबे (22 गेंद में नाबाद 37, एक चौका, दो छक्के) और सुयांश शेडगे (12 गेंद में नाबाद 36 रन, एक चौका, चार छक्के) ने इसके बाद चार से कुछ अधिक ओवर में 67 रन की साझेदारी करके टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया.
इससे पहले विदर्भ के लिए अथर्व ताइडे (41 गेंद में 66 रन, 10 चौके, एक छक्का) और अपूर्व वानखेड़े (33 गेंद में 51 रन, दो चौके, तीन छक्के) ने अर्धशतक जड़े जबकि शुभम दुबे ने 19 गेंद में तीन चौकों और तीन छक्कों की मदद से 43 रन की उपयोगी पारी खेली.
दूसरी तरफ एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में दिल्ली ने उत्तर प्रदेश को 19 रन से हराकर अंतिम चार में प्रवेश किया. दिल्ली ने अनुज रावत (33 गेंद में 73 रन, सात चौके, पांच छक्के) के अर्धशतक के अलावा प्रियांश रोड़ा (44) और यश धुल (42) की उपयोगी पारियों से तीन विकेट पर 193 रन बनाए.
इसके जवाब में उत्तर प्रदेश की टीम 174 रन पर सिमट गई. टीम की ओर से प्रियम गर्ग ने सर्वाधिक 54 रन बनाए लेकिन उन्हें दूसरे छोर से पर्याप्त साथ नहीं मिला. दिल्ली के कप्तान आयुष बडोनी और उत्तर प्रदेश के ऑलराउंडर नितीश राणा के बीच मामूली कहासुनी भी हुई जब बडोर दो बार स्ट्राइक लेने के बाद पीछे हट गए. खिलाड़ियों को अलग करने के लिए मैदानी अंपायरों को हस्तक्षेप करना पड़ा. मुंबई की टीम शुक्रवार को होने वाले सेमीफाइनल में बड़ौदा से भिड़ेगी जबकि इसी दिन दिल्ली को मध्य प्रदेश का सामना करना है.
यह भी पढ़ें: भारत में मैच फिक्सिंग में धकेल दिया गया...न्यूजीलैंड के लिए 23 टेस्ट, 108 वनडे खेलने वाले खिलाड़ी का सनसनीखेज खुलासा