7 months ago

SL vs SA, T20 World Cup 2024 Highlights: तेज गेंदबाज एनरिच नॉर्किया ने कैरियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए सात रन देकर चार विकेट लिये जिसकी मदद से दक्षिण अफ्रीका ने टी20 विश्व कप के अपने पहले मैच में रविवार को श्रीलंका को छह विकेट से हरा दिया. भारत को इस मैदान पर ग्रुप ए के चार में से तीन लीग मैच खेलने हैं. नॉर्किया, कैगिसो रबाडा और केशव महाराज की शानदार गेंदबाजी के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को 19 . 1 ओवर में 77 रन पर समेट दिया . श्रीलंका का टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला पूरी तरह से गलत साबित हुआ और वह टी20 क्रिकेट में अपने न्यूनतम स्कोर पर आउट हो गई. नुवान तुषारा के रन आउट के साथ ही श्रीलंकाई पारी 19.1 ओवर में खत्म हो गई.

जवाब में दक्षिण अफ्रीका की राह भी आसान नहीं थी. नासाउ स्टेडियम पर चुनौतीपूर्ण हालात में श्रीलंका ने पावरप्ले में दक्षिण अफ्रीका के दो विकेट 27 रन पर निकाल दिये थे. स्पिनर वानिंदु हसरंगा ने तीन ओवर में 17 रन देकर दो विकेट लिये. लक्ष्य छोटा होने के कारण दक्षिण अफ्रीका ने 16 . 2 ओवर में ही जीत दर्ज कर ली. अब वह 1.048 के नेट रनरेट के साथ दो अंक लेकर ग्रुप डी में शीर्ष पर है. बांग्लादेश, नेपाल और नीदरलैंड भी इसी ग्रुप में हैं. हेनरिच क्लासेन ने 15वें ओवर में हसरंगा को एक छक्के समेत 11 रन लेकर दक्षिण अफ्रीका की जीत पर लगभग मुहर लगा दी .

इससे पहले नुवान तुषारा ने दूसरे ओवर में रीजा हेंडरिक्स को आउट किया. मैथ्यूज के ओवर में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडेन माक्ररम के पेट में गेंद लगी जिससे उन्हें चिकित्सा सहायता लेनी पड़ी. उन्होंने कवर्स में शानदार छक्का जड़ा लेकिन अगले ओवर में दासुन शनाका की गेंद पर स्लिप में कामिंदु मेंडिस को कैच दे बैठे. इससे पहले नॉर्किया ने चौतरफा तेज आक्रमण की अगुवाई करते हुए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. इससे पहले उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दस रन देकर चार विकेट था. कैगिसो रबाडा ने 21 रन देकर दो विकेट लिये जबकि स्पिनर केशव महाराज ने 22 रन देकर दो विकेट चटकाये.

नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की ड्रॉप इन पिच श्रीलंकाई बल्लेबाजों के लिये बुरे सपने की तरह रही जो धीमी आउटफील्ड पर जूझते नजर आये. दूसरी ओर दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों के लिये यह विकेट अनुकूल थी. अपनी पहली ही गेंद पर ओटनील बार्टमैन ने विकेट लेकर पाथुम निसांका (3) को पवेलियन भेजा. नॉर्किया ने अपने पहले ओवर में कुसल मेंडिस को आउट किया. आठ ओवर के भीतर श्रीलंका का स्कोर दो विकेट पर 31 रन था. महाराज ने लगातार दो गेंदों पर विकेट लेकर श्रीलंका के कप्तान वानिंदु हसरंगा और सदीरा समरविक्रमा को आउट किया. एंजेलो मैथ्यूज ने 16 गेंद में 16 रन बनाये जो नॉर्किया का शिकार हुए .

Jun 03, 2024 23:06 (IST)

SL vs SA T20 WC 2024 Live:

दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को छह विकेट से हराया 

Jun 03, 2024 21:55 (IST)

SL vs SA T20 WC 2024 Live:

 दक्षिण अफ्रीका को लगा पहला झटका, रीजा हेंड्रिक्स चार रन बनाकर आउट

Jun 03, 2024 21:52 (IST)

SL vs SA T20 WC 2024 Live:

जीत के लिए 78 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका. डी कॉक और रीजा हेंड्रिक्स क्रीज़ पर मौजूद. दक्षिण अफ्रीका ने टी20 विश्व कप के पहले मैच में श्रीलंका को 77 रन पर आउट कर दिया. 

Jun 03, 2024 20:53 (IST)

SL vs SA LIVE Score, T20 World Cup 2024:

श्रीलंका को लगा पांचवा झटका, फ़िलहाल क्रीज़ पर असलांका और एंजेलो मैथ्यूज मौजूद

Jun 03, 2024 20:43 (IST)

SL vs SA LIVE Score, T20 World Cup 2024:

श्रीलंका को चौथा झटका, केशव महाराज ने लगातार दो बल्लेबाज़ को शून्य पर भेजा पवेलियन 

Jun 03, 2024 20:28 (IST)

SL vs SA T20 WC 2024 Live:

पहले झटके के बाद कामिंडु और कुसल मेंडिस की जोड़ी अभी क्रीज़ पर मौजूद है, श्रीलंका ने पांच ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 21 रन बनाया है, बल्लेबाज़ी के लिहाज से देखे तो श्रीलंका की रन गति अफ़्रीकी गेंदबाज़ो के सामने बहुत ही धीमी नज़र आ रही है 

Advertisement
Jun 03, 2024 19:41 (IST)

SL vs SA T20 WC 2024 Live:

श्रीलंका (प्लेइंग इलेवन): पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेट कीपर), कामिंडु मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलांका, एंजेलो मैथ्यूज, दासुन शनाका, वनिंडु हसरंगा (कप्तान), महेश थीक्षाना, मथीशा पथिराना, नुवान तुषारा

दक्षिण अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन): क्विंटन डी कॉक (विकेट कीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को जेनसन, केशव महाराज, कागिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे, ओटनील बार्टमैन

Jun 03, 2024 19:33 (IST)

SL vs SA T20 WC 2024 Live:

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का किया फैसला 

Featured Video Of The Day
Justin Trudeau Resign Breaking News: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने पद से दिया इस्तीफा
Topics mentioned in this article