श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए PAK टीम का ऐलान, इस खिलाड़ी के चयन ने चौंकाया

SL vs PAK Test Series: श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान की टीम का ऐलान हो गया है. स्पिनर यासिर शाह की टेस्ट टीम में वापसी हुई है

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
पाकिस्तान की टीम का ऐलान

SL vs PAK Test Series: श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान की टीम का ऐलान हो गया है. स्पिनर यासिर शाह की टेस्ट टीम में वापसी हुई है, यासिर ने अपना आखिरी टेस्ट मैच अगस्त 2021 में वेस्टइंडीज के साथ खेला था. इसके अलावा अनकैप्ड सलमान अली आगा को पहली बार पाकिस्तान की टेस्ट टीम में चुना गया है. सलमान अली आगा का परफॉर्मेंस फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शानदार रहा है. उन्होंने 4224 रन के अलावा अपने नाम 88 विकेट भी हासिल किए हैं. 

मोहम्मद नवाज की भी टीम में वापसी हुई है. नवाज को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शामिल किया गया था. लेकिन चोटिल होने के कारण टेस्ट मैच नहीं खेल पाए थे. पाकिस्तान की 18 सदस्यीय टीम में 3 ओपनर, 4 मध्यम क्रम के बल्लेबाज और तीन ऑलराउंडर को टीम में शामिल किया गया है. 2 विकेटकीपर, 2 स्पिनर और 4 तेज गेंदबाज को टीम में रखा गया है. 

श्रीलंका के दौरे पर पाकिस्तान की टीम पहला टेस्ट मैच 16 जुलाई को गाले में खेलेगी, इसके बाद दूसरा टेस्ट मैच 24 जुलाई से कोलंबो में खेला जाएगा. बता दें कि टेस्ट सीरीज से पहले पाकिस्तान टीम 11 से 13 जुलाई के बीच 3 दिनी अभ्यास मैच भी खेलने वाली है. 

Advertisement
Advertisement

श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान की टीम: 
बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (उपकप्तान, विकेटकीपर), अब्दुल्ला शफीक, अजहर अली, फहीम अशरफ, फवाद आलम, हारिस रऊफ, हसन अली, इमाम-उल-हक, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, नौमान अली, सलमान अली आगा, सरफराज अहमद (विकेटकीपर), सऊद शकील, शाहीन अफरीदी, शान मसूद और यासिर शाह

Advertisement

* विजय माल्या के साथ दिखे क्रिस गेल, तो फैन्स ने की दी Memes की बारिश, बने ऐसे Jokes
इंग्लैंड पहुंचते ही वसीम जाफर के साथ माइकल वॉन ने शुरू किया ट्विटर वॉर, पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने ऐसा जवाब देकर लूटी महफिल
* डेविड वॉर्नर शतक से 1 रन से चूके, लेकिन बना गए अपने करियर का सबसे बड़ा रिकॉर्ड

Advertisement

क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Featured Video Of The Day
Kosi Makhana Export: लोकल से ग्लोबल... न्यूयार्क, लंदन तक पहुंचा कोसी का मखाना | NDTV India