एक बार जब छवि बन जाती है या किसी खास घटना से जुड़ी कोई तस्वीर एक बार प्रशंसकों के जहन में कैद हो जाती है, तो फैंस आपको निशाने पर ले लेते हैं. शायद पाकिस्तानी क्रिकेट हसन अली को लेकर प्रशंसकों के मन में भी यही बैठ गया है कि वह एक खराब फील्डर हैं. लेकिन श्रीलंका के खिलाफ गॉल में शुरू हुए दूसरे टेस्ट के पहले दिन एक अजीब ही बात सोशल मीडिया पर देखने को मिली. दरअसल हुआ यह कि चायकाल से कुछ ही देर पहले पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने एजेंलो मैथ्यूज का एक ऐसा आसान कैच टपका दिया, जिसे शायद वह सौ में से एक बार ही छोड़ें. और लगता है कि यह इकलौत मौका पहले ही दिन बाबर की किस्मत में आया.
चायकाल से पहले एंजेलो मैथ्यूज ने दूर से एक ड्राइव खेने की कोशिश की, लेकिन बाबर आजब ने जब अपने बायीं ओर कुछ कदम बढ़ाते हुए कैच लेने की कोशिश की, तो यह उनके हाथ से छिटक गया. लेकिन अब इससे बाबर आजम का कद कहें या कुछ और, लेकिन फैंस ने सोशल मीडिया पर हसन अली से मजे लेने शुरू कर दिए. आप खुद देखिए कि कैसे मजेदार मीम्स बने हैं.
हसन अली की मनोदश को बयां करने की कोशिश की है इस फैन ने
हसन अली की मनोदशा की एक स्थिति यह भी है
फैंस की कल्पनाओं का कोई अंत नहीं हैं
अब आप हंसते रहिए..
कुछ इस अंदाज में हसन अली से सहानुभूति भी जता रहे हैं
और यह आलोचना तो बाबर के लिए है
Babar Azam Just dropped the catch of Angelo Mathews just to tribute his friend Hassan Ali @BajwaKehtaHaii #BabarAzam #PAKvsSL pic.twitter.com/lJpdedcWBb
— Abrar Wasi (@iMuhammadAbrar) July 24, 2022
यह भी पढ़ें:
* Viral Video: मुरली विजय को बाउंड्री पर देख फैन्स ने लगाए 'DK-DK' के नारे, क्रिकेटर ने हाथ जोड़ लिए
* "'सॉफ्टवेयर' का इस्तेमाल कर खिलाड़ियों की असली उम्र का पता लगाएगी BCCI
* आवेश खान ने भारत के लिए किया डेब्यू, इस गेंदबाज को होना पड़ा बाहर