हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की कप्तानी वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम श्रीलंका के खिलाफ 23 जून से शुरू हो रही सीमित ओवरों की सीरीज (IND vs SL Series) के लिए रविवार को कोलंबो पहुंची. भारतीय टीम (Team India) क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने वाली मिताली राज और अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी जैसी वरिष्ठ खिलाड़ियों के बिना इस दौरे पर गई है. भारत की यह युवा टीम पल्लेकेले और दांबुला में क्रमश: तीन वनडे और इतने ही टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी.
श्रीलंका क्रिकेट (SLC) ने आगमन पर भारतीय टीम का स्वागत किया और अपने सोशल मीडिया हैंडल पर तस्वीरें भी पोस्ट की.
भारतीय टीम ने श्रीलंका रवाना होने से पहले बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में शिविर में हिस्सा लिया था तथा इस बीच एनसीए प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण के साथ बातचीत भी की थी.
हरमनप्रीत के अनुसार यह दौरा मजबूत टीम तैयार करने के लिहाज से बेहतरीन मौका है.
उन्होंने शनिवार को कहा था, "हम अपनी टीम पर कड़ी मेहनत कर रहे हैं, हमारे पास बेहतरीन संयोजन हैं. हम पहली बार सीनियर खिलाड़ियों के बिना जा रहे हैं, ऐसे में यह हमारे लिए नई शुरुआत करने के नजरिए से यह अच्छा दौरा है. हम सभी के लिए टीम के गठन का यह बड़ा मौका है."
* IND vs SA: जहीर खान भी हुए Rishabh Pant से निराश, बताई गलती और दी कप्तानी की अहम सलाह
* IND vs SA, 5th T20: डिसाइडर मैच के लिए दोनों टीमों के Probable XI, जानिए पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल
इस दौरे की शुरुआत 23 जून को दांबुला में पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच से होगी.
भारतीय महिला टीम का श्रीलंका दौरा :
23 जुलाई - पहला टी20
25 जुलाई - दूसरा टी20
27 जुलाई - तीसरा टी20
सभी मैच दांबुला के रंगिरी दांबुला अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में दोपहर 2:30 बजे से भारतीय समयानुसार खेले जाएंगे.
1 जून - पहला वनडे
4 जून - दूसरा वनडे
7 जून - तीसरा वनडे
सभी मैच पल्लेकेले के पल्लेकेले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में सुबह 10 बजे से भारतीय समयानुसार खेले जाएंगे.
हमारे स्पोर्ट्स यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें