Sl vs Ind: इस वजह से दीपक चाहर ने एमएस धोनी को दिया मैच दिताऊ पारी का श्रेय

Sl vs Ind: दूसरे मुकाबले में दीपक चाहर के मैच जिताऊ नाबाद अर्द्धशतक के बाद एकदम से सभी का दीपक को देखने का नजरिया बदल गया है. और अब फैंस सहित पूर्व क्रिकेटर भी मानने लगे हैं कि दीपक ऐसे बल्लेबाज भी हैं, जो पिच पर टिककर आड़े समय टीम को खींच कर तो आगे लेकर जा ही सकते हैं,

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
Sl vs Ind: दीपक चाहर ने अपने प्रति भरोसे को बढ़ाया है
कोलंबो:

Sri Lanka vs India ODI: श्रीलंका के खिलाफ दूसरे एक दिवसीय क्रिकेट मैच में बल्ले के कमाल से भारत को जीत दिलाने वाले तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने कहा कि उन्होंने लक्ष्य का पीछा करने की कला महेंद्र सिंह धोनी से सीखी है.  चाहर ने आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 69 रन बनाये. चाहर ने कहा,‘धोनी का मुझ पर गहरा असर है. सिर्फ चेन्नई सुपर किंग्स के साथ ही नहीं बल्कि शुरू से हमने देखा है कि कैसे वह करीबी मैच जिताते थे. वह हमेशा मुझसे कहते हैं कि मैच आखिर तक ले जाना तुम्हारे हाथ में है और अगर तुम ऐसा कर सके और तुम्हारे पास ओवर हों तो मैच रोमांचक हो सकता है.'

सुरेश रैना ने कमेंट्री के दौरान की यह टिप्पणी, तो चेन्नई के फैंस हुए खफा, लेकिन....

उन्होंने तीसरे वनडे से पहले वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा,‘तो मैं वही कर रहा था. मैच को आखिरी ओवर तक खिंचना था.' सीएसके के लिये धोनी की कप्तानी में खेल चुके चाहर ने कहा कि वह टी20 विश्व कप के बारे में नहीं सोच रहे हैं, लेकिन बल्ले से खुद को साबित करने की उन्हें खुशी है.

भारतीय टीम की जीत पर राहुल द्रविड़ ने ड्रेसिंग रूम में दी स्पीच, कोच से तारीफ सुन झूम उठे खिलाड़ी- Video

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘टी20 विश्व कप अभी काफी दूर है. मेरा लक्ष्य यही है कि जब भी मौका मिले , मैं खुद को साबित करूं. चाहे बल्ले से या गेंद से. चयन मेरे हाथ में नहीं है. मेरा काम प्रदर्शन करना है.' दूसरे मुकाबले में दीपक चाहर के मैच जिताऊ नाबाद अर्द्धशतक के बाद एकदम से सभी का दीपक को देखने का नजरिया बदल गया है. और अब फैंस सहित पूर्व क्रिकेटर भी मानने लगे हैं कि दीपक ऐसे बल्लेबाज भी हैं, जो पिच पर टिककर आड़े समय टीम को खींच कर तो आगे लेकर जा ही सकते हैं, साथ ही बड़े स्ट्रोक भी खेल सकते हैं. और इसमें दो राय नहीं कि अर्द्धशतकीय पारी के साथ ही चाहर ने टी20 विश्व कप के लिए बड़ा दावा ठोका है. 

Advertisement

VIDEO: कुछ ही दिन पहले मोहम्मद कैफ ने श्रीलंका सीरीज को लेकर एनडीटीवी से खास बात की थी. ​

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jharkhand Elections: झारखंड में वोटिंग में पुरुषों से आगे महिलाएं | Jharkhand Exit Poll | NDTV India