Sl vs Ind ODI: सीरीज संकट बढ़ा, श्रीलंका का एक खिलाड़ी भी कोविड-19 पॉजिटिव निकला

Sl vs Ind ODI: श्रीलंकाई सूत्रों के हवाले से ‘न्यूजवायर डॉट आइके’ने कहा कि बल्लेबाज सैंडुन वीराक्कोडी भी कोरोना पॉजिटिव पाये गए हैं.  वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार वह 15 सीनियर खिलाड़ियों के साथ थे जो सिनामन ग्रांड होटल में रह रहे हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Sl vs Ind: अब सीरीज 17 जुलाई से शुरू होगी
कोलंबो:

भारत के खिलाफ सीमित ओवरों की श्रृंखला शुरू होने से पहले श्रीलंकाई क्रिकेट लगातार कोरोना संक्रमण की चपेट में है और अब दो बायो बबल में से एक में मेजबान टीम का एक क्रिकेटर पॉजिटिव पाया गया है.  कोरोना संक्रमण के कारण श्रृंखला चार दिन के लिये स्थगित होने के बाद से खिलाड़ी दो समूह में अलग अलग अभ्यास कर रहे हैं. मेजबान टीम के बल्लेबाजी कोच ग्रांट फ्लावर और डाटा विश्लेषक जी टी निरोशन संक्रमित पाये गए हैं. अब यह तो आप जानते ही हैं कि इस खिलाड़ी के कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने से पहले ही निकले दो केसों के कारण सीरीज की तारीखों में बदलवाव कर दिया गया है और अब पहला मुकाबला 17 को खेला जाएगा.  

'गजब का, महिलाएं ही सबसे अच्छी होती हैं.' हरलीन देओल के कैच को देखकर प्रियंका गांधी ने ऐसे किया रिएक्ट

Advertisement

श्रीलंकाई सूत्रों के हवाले से ‘न्यूजवायर डॉट आइके'ने कहा कि बल्लेबाज सैंडुन वीराक्कोडी भी कोरोना पॉजिटिव पाये गए हैं.  वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार वह 15 सीनियर खिलाड़ियों के साथ थे जो सिनामन ग्रांड होटल में रह रहे हैं. 

Advertisement

सचिन ने अपने आदर्श गावस्कर के 72वें जन्मदिन पर खास अंदाज में दी बधाई, इस सलाह ने बदल दिया करियर, Video

Advertisement

रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि वीरोक्कोडी को भानुका राजपक्षा और कई अन्य क्रिकेटरों के साथ शुक्रवार की रात दाम्बुला भेजा गया ताकि भारत के खिलाफ श्रृंखला से पहले अभ्यास मैच खेल सकें.  26 क्रिकेटरों का एक अन्य समूह दाम्बुला में अलग बायो बबल में रह रहा है और श्रीलंका क्रिकेट ने कहा कि उनमें से कोई संक्रमित नहीं है.  भारत और श्रीलंका के बीच पहला वनडे अब 13 की बजाय 17 जुलाई को खेला जायेगा.
 

Advertisement

VIDEO: कुछ दिन पहले हुयी मिनी ऑक्शन में कृष्णप्पा गौतम 9.25 करोड़ रुपये में बिके थे. ​

Featured Video Of The Day
Rakul Preet Singh, Jackky Bhagnani और Pragya Jaiswal हुए स्पॉट | Shorts