Sl vs Ind: अब सूर्यकुमार की नजर "विराट रिकॉर्ड" पर, आधे से भी कम मैचों में कर दिया यह बड़ा कारनामा

Suryakumar Yadav: सूर्यकुमार यादव ने बतौर कप्तान पहली ही सीरीज 3-0 से जीतकर शानदार शुरुआत की. और पंडितों और मीडिया के बीच उनके जोर-शोर से चर्चे हैं

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

Suryaumar Yadav's big feat: मंगलवार को मेजबान श्रीलंका के खिलाफ खत्म हुई तीन मैचों की टी20 सीरीज में अगर कोई एक खिलाड़ी वास्तव में सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरने में कामयाब रहा, तो वह कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) रहे. निश्चित रूप से बतौर कप्तान पहली ही सीरीज जीतकर सूर्यकुमार ने अपने कद में खासा इजाफा किया है. और हर पहलू से पंडित उनको लेकर चर्चा कर रहे हैं. खत्म हुई सीरीज में सूर्यकुमार ने एक और बड़ा कारनामा किया. इस सीरीज से सूर्यकुमार उन शीर्ष खिलाड़ियों में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने सबसे ज्यादा प्लयेर ऑफ द सीरीज के पुरस्कार जीते हैं. श्रीलंका के खिलाफ प्लेयर ऑफ द सीरीज बनते ही सूर्यकुमार ने यह कारनामा पांचवीं बार किया. 

IND vs SL 3rd T20: सूर्या युग का धमाकेदार आगाज, ये रिकॉर्ड देखकर चौंक जायेगा विश्व क्रिकेट

अब नजर विराट कोहली पर 

प्लेयर ऑफ द सीरीज के मामले में अब उनसे आगे सिर्फ विराट कोहली हैं, हैं. विराट कोहली के खाते में टी20 में कुल मिलाकर 7 प्लेयर ऑफ द सीरीज अवार्ड हैं. साफ है कि कोहली सूर्यकुमार के हाथों बचने नहीं ही जा रहे. लेकिन यहां यह बात गौर करने लायक है कि जहां विराट ने 125 मैचों में सात पुरस्कार जीते, तो सूर्यकुमार ने कोहली से आधे से भी ज्यादा कम सिर्फ 71 मैचों में ही 5 बार अवार्ड झटक  लिया है. यही वजह है कि बाबर बाजम (5), वॉर्नर (5) और शाकिब-अल-हसन (5) के साथ संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर रहने के बावजूद सूर्या का नंबर कोहली के बाद दूसरा है. 

कुछ ऐसा प्रदर्शन रहा प्लेयर ऑफ द सीरीज का

सूर्यकुमार यादव ने खत्म हुई सीरीज में जरुरत के समय भारत के लिए अहम पारियां खेलीं. उन्होंने तीन मैचों की इतनी ही पारियों में भारत के लिए सबसे ज्यादा 92 रन बनाए. कुल मिलाकर वह दोनों टीमों चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. एक अर्द्धशतक के साथ यादव का औसत 30.66 का रहा. वहीं आखिरी मैच में सूर्या ने गेंदबाजी में भी हाथ दिखाते हुए सिर्फ एक ही ओवर में दो विकेट लिए. और इस बात ने उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज अवार्ड दिलाने में अहम भूमिका अदा की. 

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
akhilesh_150240Akhilesh Yadav ने पत्नी Dimple Yadav के साथ किए बाबा जगन्नाथ के दर्शन, किसका किया शुक्रिया? | Puri