Sri Lanka vs India, 2nd ODI: दीपक चाहर (Deepak Chahar) ने दो विकेट चटकाने बाद बाद करियर का पहला अर्धशतक जड़ा और भुवनेश्वर कुमार के साथ आठवें विकेट की अटूट अर्धशतकीय साझेदारी की जिससे भारत ने मंगलवार को यहां बेहद रोमांचक दूसरे वनडे क्रिकेट मैच में श्रीलंका को तीन विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की विजयी बढ़त बनाई. जीत के बाद हर तरफ से फैन्स और क्रिकेटर भारतीय टीम को बधाई दे रहे हैं. भारत के नियमित कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने भी ट्वीट कर भारतीय टीम को बधाई दी है. कोहली ने अपने ट्वीट में लिखा, 'शानदार जीत, एक कठिन परिस्थिति से इसे जीत के दरवाजे पर पहंचाने का एक अद्भुत प्रयास था, देखने में बढ़िया लगा. अच्छा किया डीसी और सूर्या.. दबाव में जबरदस्त परफॉर्मेंस.'
SL vs IND: दीपक चाहर ने जमाया अर्धशतक तो द्रविड़ ने राहुल चाहर के लिए ऐसा कर जीत लिया दिल
श्रीलंका के 276 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने चाहर (82 गेंद में नाबाद 69, सात चौके और एक छक्का) और भुवनेश्वर (28 गेंद में नाबाद 19) के बीच आठवें विकेट की 84 रन की अटूट साझेदारी से 49.1 ओवर में सात विकेट पर 277 रन बनाकर जीत दर्ज की. इन दोनों ने उस समय यह साझेदारी की जब भारत 193 रन पर सात विकेट गंवाने के बाद संकट में था. भारत की ओर से सूर्यकुमार यादव (53) ने भी अर्धशतक जड़ा जबकि मनीष पांडे (37) और कृणाल पंड्या (35) ने उपयोगी पारियां खेली.
County XI v Ind XI: लॉलीपॉप गेंद पर बोल्ड हुए मयंक अग्रवाल, आउट होने के बाद देखने लगे पिच- video
श्रीलंका ने चरिथ असालांका (68 गेंद में 65 रन, पांच चौके) और सलामी बल्लेबाज अविष्का फर्नांडो (71 गेंद में 50 रन) के अर्धशतक से नौ विकेट पर 275 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया था. निचले क्रम में चमिका करूणारत्ने (33 गेंद में नाबाद 44, पांच चौके) ने तेजतर्रार पारी खेली जिससे टीम अंतिम 10 ओवर में 79 रन जोड़ने में सफल रही, करूणारत्ने ने असालांका के साथ सातवें विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी भी की. भारत की ओर से लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने 50 रन जबकि भुवनेश्वर कुमार ने 54 रन पर तीन-तीन विकेट चटकाए। चाहर ने 53 रन देकर दो विकेट हासिल किए.